नगर निगम . राजस्व वृद्धि समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय

सफाई की अनुमति नहीं देते पार्षद दरभंगा : नगर निगम के राजस्व वृद्धि समिति की बैठक बुधवार को प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मोबाइल बीटीएस पर चर्चा करते हुए राजस्व अधिकारी प्रजापति मिश्र ने बताया कि शहर के 38 वार्डों मेें 94 मोबाइल टावर हैं. वार्ड नंबर 9 एवं 35 में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 5:14 AM

सफाई की अनुमति नहीं देते पार्षद

दरभंगा : नगर निगम के राजस्व वृद्धि समिति की बैठक बुधवार को प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मोबाइल बीटीएस पर चर्चा करते हुए राजस्व अधिकारी प्रजापति मिश्र ने बताया कि शहर के 38 वार्डों मेें 94 मोबाइल टावर हैं. वार्ड नंबर 9 एवं 35 में एक भी टावर नहीं है. जबकि वार्ड 10, 21, 23, 24, 32, 33, 39 एवं 40 में मोबाइल टावरों की गिनती रिपोर्ट नहीं मिली है.
पूर्व नगर अभियंता सह समिति के सदस्य सुशील कुमार ने सुझाव दिया कि सभी मोबाइल बीटीएस को क्षमता के अनुरुप डिमांड भेजे. विज्ञापन मद में राजस्व प्राप्ति के लिए नये सिरे से डिमांड पत्र तैयार करने का निर्देश प्रभारी प्रदीप सिंह को दिया गया. बैठक में राजा राम, सुरेंद्र यादव भी थे.
वार्ड जमादार ने की पार्षद की शिकायत
दरभंगा. वार्ड नंबर 12 के जमादार बिंदु राम ने बुधवार को नगर आयुक्त से मिलकर शिकायत की पार्षद अपने कचरा उठाव नहीं करने देते. उन्होंने शिकायत की कि उस वार्ड में 14 सफाई मजदूर है. पार्षद सभी सफाई मजदूरों को वार्ड के भीतर गलियों की सफाई करने को कहते हैं. नगर आयुक्त ने वार्ड जमादार को प्राथमिकता के आधार पर पहले मुख्य सड़कों की सफाई एवं कचरा उठाव का निर्देश दिया. इवार्ड में नियमित सफाई करने को कहा. उन्होंने जमादार को आश्वस्त किया कि इस मुतल्लिक वे पार्षद से बात करेेंगे.

Next Article

Exit mobile version