पूर्व बीइओ की सड़क हादसे में मौत से शिक्षक मर्माहत

शोक सभा आयोजित कर दी गयी श्रद्धांजलि अलीनगर : शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पटोरी के प्राचार्य व अलीनगर-बेनीपुर के पूर्व बीइओ मुकुंद चौधरी के सड़क दुर्घटना में हुई मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है. खासकर शिक्षक वर्ग इससे मर्माहत हैं. जगह-जगह शोक सभाएं आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. उर्दू उच्च विधालय अलीनगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 6:36 AM

शोक सभा आयोजित कर दी गयी श्रद्धांजलि

अलीनगर : शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पटोरी के प्राचार्य व अलीनगर-बेनीपुर के पूर्व बीइओ मुकुंद चौधरी के सड़क दुर्घटना में हुई मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है. खासकर शिक्षक वर्ग इससे मर्माहत हैं. जगह-जगह शोक सभाएं आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. उर्दू उच्च विधालय अलीनगर में गुरु वार को बिहार नगर पंचायत प्रारिम्भक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई ने प्रखण्ड अध्यक्ष शिवकुमार साहु की अध्यक्षता में शोक सभा किया.
इसमें दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी. इसमें जिला उपाध्यक्ष रफीउद्दीन, चुनचुन पासवान, मो.इदरीश, अमर कुमार चौधरी, मीरा कुमारी, आबिद हुसैन एवं लालबहादुर साफी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. उत्क्रमित मध्य विधालय गोस्वा में शिक्षक संतोष कुमार, धनन्जय कुमार, संजय कुमार एवं शैल कुमारी ने छात्र एवं छात्राओं के साथ दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी. प्राथमिक विधालय नानियारी के शिक्षक मामून अख्तर उर्फ कामरान साजिद ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version