मैट्रिक परीक्षा. छात्रों व अिभभवकों की भीड़ ने बदला नजारा
परीक्षार्थियों से पटा शहर दरभंगा : मैट्रिक परीक्षा के कारण दरभंगा शहर का नजारा दो दिनों से बदल गया है. शहर के 26 केंद्रों पर करीब 40 हजार परीक्षार्थी एवं करीब 30 हजार उनके अभिभावकों को बोझ शहर पर अचानक बढ जाने से मुख्य सड़क से गलियों तक नजारा ही बदल गया है. परीक्षा केंद्रों […]
परीक्षार्थियों से पटा शहर
दरभंगा : मैट्रिक परीक्षा के कारण दरभंगा शहर का नजारा दो दिनों से बदल गया है. शहर के 26 केंद्रों पर करीब 40 हजार परीक्षार्थी एवं करीब 30 हजार उनके अभिभावकों को बोझ शहर पर अचानक बढ जाने से मुख्य सड़क से गलियों तक नजारा ही बदल गया है. परीक्षा केंद्रों के ईद गिर्द सुबह 8.30 से ही छात्र-छात्राओं का जमावड़ा शुरु हो जाता है, इनमें अधिकांश छात्र-छात्राएं ग्रामीण परिवेश की हैं. अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को परीक्षा भवन तक पहुंचाने के बाद ही अपने आपको आश्वस्त कर पाते हैं. शुक्रवार को शहर के 26 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8.30 बजे से छात्र-छात्राओं का पहुंचना शुरू हो गया.
इसके कारण सर्वाधिक भीड़ कर्पूरी चौक से लेकर एमएल एकेडमी के निकट तक रहा. सफी मुस्लिम हाई स्कूल, रामनंदन मिश्र गर्ल्स हाइस्कूल, एमएल एकेडमी इन तीन परीक्षा केंद्रांे पर सर्वाधिक परीक्षार्थी होने के कारण वहां सुबह आठ बजे से 10 बजे तक तथा दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक सड़क जाम रहा. वहीं नजारा जिला स्कूल के निकट भी देखने को मिला
होटल वालों की कट रही चांदी
शहर में करीब 50 हजार से अधिक लोगों की भीड़ बढ जाने से होटल एवं फुटपाथी दुकानदारों की चांदी कट रही है. खासकर परीक्षा केंद्रो ईद गिर्द जो दुकानदार हैं वे मनमानी कीमत खाद्य सामग्रियाें की वसूल रहे हैं.