जिले के 74 निम्न एवं उच्च वर्गीय लिपिक तथा प्रधान लिपिकों का तबादला
74 निम्न वर्गीय, उच्च वर्गीय एवं प्रधान लिपिक का अन्यत्र स्थानांतरण डीएम राजीव रोशन ने किया है.
दरभंगा. जिले के एक ही कार्यालय में तीन वर्षों से अधिक अवधि तक पदस्थापित 74 निम्न वर्गीय, उच्च वर्गीय एवं प्रधान लिपिक का अन्यत्र स्थानांतरण डीएम राजीव रोशन ने किया है. इन कर्मियों के जुलाई महीने का वेतन नव पदस्थापन कार्यालय से देय होगा. संबंधित कार्यालय प्रधान को डीएम ने आदेश दिया है कि प्रभार लेने वाले की प्रतीक्षा किए बिना कर्मियों को विरमित कर दें. कर्मियों को अपना प्रभार तीन दिनों के अंदर सौंप कर नव पदस्थापन कार्यालय में योगदान देने को कहा गया है. 11 सहायक प्रशासी पदाधिकारी का नव पदस्थापन- संजीव कुमार सिंहा का नव पदस्थापन समाहरणालय स्थित अधीक्षक कार्यालय (सामान्य) में हुआ है. विपिन कुमार झा का जिला पंचायत राज कार्यालय, अख्तर अली का जिला आपूर्ति कार्यालय, आसिफ जमाल का जिला स्थापना शाखा, विजय कुमार श्रीवास्तव का अनुमंडल कार्यालय बेनीपुर नव पदस्थापन हुआ है. जबकि सहायक प्रशासी पदाधिकारी मनोज कुमार 01 का अनुमंडल कार्यालय सदर, प्रमोद कुमार का सदर डीसीएलआर कार्यालय, पंकज कुमार झा का जिला कोषागार कार्यालय, प्रवीण कुमार सिंह का जिला सामान्य शाखा, राजेश रंजन का जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय, मनोज कुमार 02 का नव पदस्थापन जिला विधि शाखा कार्यालय में हुआ है. 18 प्रधान लिपिक इधर से उधर- प्रधान लिपिक अमरेश कुमार झा का नव पदस्थापन बिरौल प्रखंड मुख्यालय हुआ है. अमरेंद्र कुमार का जिला कोषागार कार्यालय, अनिल कुमार झा का जिला आपदा प्रबंधन, पंकज कुमार का जिला स्थापना शाखा कार्यालय, राजेंद्र कुमार मिश्र का जिला कोषागार कार्यालय में नव पदस्थापन हुआ है. प्रधान लिपिक फोजिया खानम का सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, लखींद्र पासवान का हायाघाट प्रखंड मुख्यालय, अशोक कुमार पासवान का जाले प्रखंड मुख्यालय, प्रभात पंकज कुमार का बेनीपुर प्रखंड मुख्यालय, वंदना चौधरी का जिला सामान्य शाखा, मोसर्रत आरा खानम का जिला विकास शाखा, संतोष कुमार रमन का बहादुरपुर अंचल कार्यालय, रमेश कुमार पासवान का अपर समाहर्ता विभागीय जांच, अजीत कुमार का जिला निर्वाचन कार्यालय, नील मणि झा का जिला राजस्व शाखा, मनोज कुमार 03 का जिला गोपनीय शाखा, बबलू कुमार महथा का सदर डीसीएलआर, प्रधान लिपिक अरविंद प्रसाद का नव पदस्थापन बिरौल अनुमंडल कार्यालय एवं हसन जाहिद का बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थानांतरण किया गया है. 11 उच्च वर्गीय लिपिक का नव पदस्थापन- उच्च वर्गीय लिपिक बिंदेश्वर पासवान का गौड़ाबौराम अंचल कार्यालय नव पदस्थापन हुआ है. विनोद कुमार पासवान का जिला आपूर्ति कार्यालय, सैयद अख्तर हसन का जिला भू अर्जन कार्यालय, विनोद यादव का जिला निर्वाचन कार्यालय, नीलमणि कुमारी चौधरी का बिरौल प्रखंड मुख्यालय, ढोलानंद चौधरी का जिला स्थापना शाखा, शिवसागर कुमार का सदर डीसीएलआर कार्यालय, जय हिंद आजाद का बेनीपुर प्रखंड मुख्यालय, हेमंत कुमार झा का सदर अनुमंडल कार्यालय, मनोज कुमार दत्त का कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल कार्यालय एवं राज किशोर ठाकुर का नव पदस्थापन सदर अंचल कार्यालय हुआ है. 24 निम्न वर्गीय लिपिक का स्थानांतरण- निम्न वर्गीय लिपिक पंकज कुमार का जिला नीलाम पत्र कार्यालय नव पदस्थापन हुआ है. शशि कुमार यादव का सदर अनुमंडल कार्यालय, राज नारायण यादव का जिला राजस्व शाखा, सुधीर कुमार झा जिला विकास शाखा, विनोद पासवान का बेनीपुर अनुमंडल कार्यालय, दिनेश ठाकुर हायाघाट प्रखंड मुख्याल,य सुबोध साह का बहेड़ी प्रखंड मुख्यालय, संतोष कुमार का बेनीपुर अंचल कार्यालय, तुलसी कुमारी का जिला सामान्य शाखा, संजय कुमार ठाकुर का जिला कोषागार कार्यालय, मीनू कुमारी का जिला योजना कार्यालय, निधि कुमारी का सदर अनुमंडल कार्यालय, राजकुमार प्रसाद का कुशेश्वरस्थान प्रखंड मुख्यालय, श्याम कुमार झा का जिला सामान्य शाखा, आलम का सदर अंचल कार्यालय, योगानंद दास का बेनीपुर अनुमंडल कार्यालय स्थानांतरण हुआ है. अरुण कुमार ठाकुर का जिला कोषागार कार्यालय, रामशंकर मंडल का बिरौल प्रखंड कार्यालय, चंदन कुमार झा का घनश्यामपुर अंचल कार्यालय, आसिफ आलम का सिंहवाड़ा अंचल कार्यालय, किरण कुमारी का सदर अनुमंडल कार्यालय, कमलेश प्रसाद प्रखंड मुख्यालय हायाघाट एवं नीरज कुमार जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय नव पदस्थापन हुआ है. 02 लिपिक पद पर नव पदस्थापन- अनिल कुमार दास का नव पदस्थापन सिंहवाड़ा अंचल कार्यालय हुआ है. वहीं गजेंद्र सहनी का पदस्थापन सदर अनुमंडल कार्यालय किया गया है. 08 संविदा लिपिक इधर से उधर- वीरेंद्र प्रसाद यादव का नव पदस्थापन बेनीपुर अनुमंडल कार्यालय, रामनाथ मिश्रा का सिंहवाड़ा प्रखंड मुख्यालय, उपेंद्र साह का प्रखंड कार्यालय किरतपुर, मिथिलेश प्रसाद का गौड़ाबौराम प्रखंड मुख्यालय, दिलीप कुमार सिंह का प्रखंड मुख्यालय घनश्यामपुर, रघुवीर शरण श्रीवास्तव का प्रखंड कार्यालय बिरौल, सवालिया सिंह का हनुमाननगर अंचल कार्यालय तथा रेजा का जिला गोपनीय शाखा नव पदस्थापन हुआ है. विभिन्न अंचलों में वर्षों से पदस्थापित 09 राजस्व कर्मचारी का स्थानांतरण-विभिन्न अंचलों में वर्षों से पदस्थापित 09 राजस्व कर्मचारी को प्रशासनिक दृष्टिकोण से डीएम राजीव रोशन ने स्थानांतरण कर दिया है. 03 जुलाई तक प्रतिस्थानी को प्रभार सौंप कर नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान देने को कहा गया है. निर्धारित अवधि तक विरमित नहीं होने की स्थिति में 05 जुलाई की सुबह से स्वतः विरमित समझे जाएंगे.सदर अंचल के राजस्व कर्मचारी नंदलाल दास का नव पदस्थापन जाले अंचल हुआ है. कलामुद्दीन का बहेड़ी से बहादुरपुर, केवटी अंचल के दिनेश कुमार चौधरी का बिरौल, सुधांशु शेखर झा का सिंहवाड़ा अंचल नव पदस्थापन हुआ है. बिरौल अंचल के आशुतोष कुमार का हनुमाननगर, नंदकिशोर राय का गौड़ाबौराम तथा गौड़ाबौराम अंचल के राजस्व कर्मचारी फारूक को तारडीह भेजा गया है. 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत होने वाले गौड़ाबौराम अंचल के कर्मचारी भोला यादव को यथावत रखा गया है . डीडब्ल्यूओ असलम अली का पश्चिम चंपारण स्थानांतरण- सामान्य प्रशासन विभाग ने एससी-एसटी कल्याण विभाग मे वर्षों से जमें अधिकांश पदाधिकारी को इधर से उधर कर दिया है. जिला एससी-एसटी कल्याण विभाग के निवर्तमान डीडब्ल्यूओ असलम अली का नव पदस्थापन पश्चिम चंपारण हुआ है. जबकि भागलपुर के डीडब्ल्यूओ आलोक कुमार का नव पदस्थापन इसी पद पर दरभंगा हुआ है.एससी- एसटी कल्याण विभाग के बीडब्ल्यूओ पंकज कुमार निराला का नव पदस्थापन बिरौल, दीपक कुमार चौधरी का बेनीपुर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी के पद पर हुआ है. वे इससे पूर्व पटना बीडब्ल्यूओ पद पर कार्यरत थे. पटना जिला में कार्यरत बीडब्ल्यूओ ऋतुराज का नव पदस्थापन दरभंगा में जिला एससी एसटी कल्याण विभाग मुख्यालय के पद पर हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है