जनता दरबार. 181 मामलों पर हुई सुनवाई
सर, मेरा नाम वोटर लिस्ट से गायब है गुरुवार को जनता दरबार में भुसकौल रामशाला निवासी दीप नारायण पासवान ने िशकायत की. दरभंगा : डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को सदर प्रखंड के भुसकौल रामशाला निवासी दीप नारायण पासवान ने निर्वाचक सूची से नाम हटा दिये जाने की शिकायत करते हुए कहा कि पूर्व […]
सर, मेरा नाम वोटर लिस्ट से गायब है
गुरुवार को जनता दरबार में भुसकौल रामशाला निवासी दीप नारायण पासवान ने िशकायत की.
दरभंगा : डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को सदर प्रखंड के भुसकौल रामशाला निवासी दीप नारायण पासवान ने निर्वाचक सूची से नाम हटा दिये जाने की शिकायत करते हुए कहा कि पूर्व के निर्वाचक सूची में उसका नाम दर्ज था. नाम हटा दिये जाने को लेकर पुन: जोड़ने के लिए बीएलओ को आवेदन भी दिया गया है. लेकिन अबतक उसका नाम नहीं जोड़ा गया है. श्री पासवान ने कहा कि नाम नहीं रहने की वजह से वे मुखिया का चुनाव लड़ने से वंचित हो सकते हैं.
कृपया इसे जुड़वाने की कृपा की जाय. यह फरियाद लेकर पहुंचे दीप नारायण पासवान को डीडीसी विवेकानंद झा ने समझाते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिये. जनता दरबार में भूमि दखल कब्जा, भूमि दखल सूची में नाम जोड़वाने, इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, भूमि अतिक्रमण से मुक्ति सहित
छात्रवृत्ति एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित फरियादियों की संख्या अधिक थी. बहेड़ी थाना क्षेत्र के ठाठोपुर निवासी संतोष देवी ने आवेदन देकर अपने देवर निरंजन कुमार सिंह पर गलत ढंग से जालसाजी कर निजी जमीन हथिया लेने की शिकायत की. उन्होंने कहा कि उनके पति वीरेंद्र नारायण सिंह के मृत्यु के बाद से ही देवर उन्हें तरह-तरह से प्रताडि़त कर रहे हैं. विरोध करने पर मारपीट भी की जाती है. मामले की जांच का जिम्मा बहेड़ी सीओ को डीडीसी ने दिया है.
अलीनगर प्रखंड के अलीनगर गांव निवासी ललिता कुमारी ने अंधरी मुसहरी अलीनगर केंद्र पर मेधा सूची के क्रमांक 1 पर उसका नाम अंकित रहने के बावजूद सीडीपीओ उनके अंकपत्र की जांच की. लेकिन उन्हें चयन पत्र नहीं दिया, जिसे चयन पत्र दिया गया है, उसका नाम क्रमांक दो पर अंकित है. मामले पर जांच का जिम्मा आइसीडीसी डीपीओ को डीडीसी ने सौंपा है. इधर केवटी प्रखंड के पथरा गांव निवासी पुनित कुमार यादव ने आवेदन देकर वित्तीय वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15 व 2015-16 में पंचायत में कराये गये कई विकास के कार्यों का स्थल पर नहीं होने की शिकायत की है.
इसके पूर्व बीडीओ को भी आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. श्री यादव ने जनवितरण डीलर पर भी अनाज देने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. डीडीसी ने जांच के लिए बीडीओ को लिखा है. इसी प्रकार सदर प्रखंड के रानीपुर के ग्रामीणों ने मौजा वासुदेवपुर के सरकारी भूमि का अतिक्रमण को लेकर डीएम को आवेदन दिया है. साथ ही इसे अतिक्रमणमुक्त कराने की भी अपील किया है. आवेदन की जांच का जिम्मा सीओ को दिया गया है. इसके अतिरिक्त अन्य आवेदनों पर भी संबंधित विभाग के पदाधिकारी को जांच के लिए लिखा गया है. एसएफसी के जिला प्रबंधक जयशंकर मंडल, एसडीसी दीपक साहु, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी
मौजूद थे.