जिलाधिकारी के नेतृत्व में मद्य निषेध, स्वच्छता व मार्चपास्ट

दरभंगा : डीएम के नेतृत्व में हराही पश्चिमी से मार्च पास्ट शुरू किया गया जो शास्त्री चौक, दिग्घी पश्चिमी, गंगासागर होते हुए नाका 6 पहुंचा. वहां से बाकरगंज, लोहिया चौक होते हुए नेहरू स्टेडियम पहुंचा. मार्च पास्ट में डीडीसी विवेकानंद झा, मेयर गौड़ी पासवान, नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, सदर एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह, सिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 4:33 AM

दरभंगा : डीएम के नेतृत्व में हराही पश्चिमी से मार्च पास्ट शुरू किया गया जो शास्त्री चौक, दिग्घी पश्चिमी, गंगासागर होते हुए नाका 6 पहुंचा. वहां से बाकरगंज, लोहिया चौक होते हुए नेहरू स्टेडियम पहुंचा. मार्च पास्ट में डीडीसी विवेकानंद झा, मेयर गौड़ी पासवान, नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, सदर एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह,

सिटी एसपी हरकिशोर राय, पार्षद प्रदीप गुप्ता, राममनोहर प्रसाद, मनोज मंडल, मधुबाला सिन्हा, अंजू कुमारी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि थे. डीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक शहरवासी यदि स्वच्छता का संकल्प ले तो दरभंगा शहर भी राज्य के सात शहरों में शुमार हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version