दरभंगा : डीएम बालामुरुगन डी ने पंचायत चुनाव में हो रहे नामांकन प्रक्रिया में आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के कड़े निर्देश दिये हैं. उन्होंने पांच चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. शेष पांच चरणों में नामांकन के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करनेवालों पर क ड़ी कार्रवाई करें. नामांकन की विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई तेज करें.
काउंटिंग हॉल की तैयारी और मतदान के दौरान अचूक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष से मिलकर चार्ट बनाएं. उन्होंने कहा कि मतपत्रों की छपाई त्रुटि रहित हो इस पर खास ध्यान रखा जाये. पीसीसीपी तथा अन्य मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण में चुनाव की बारीकियों को समझाया जाये ताकि मतदान के दौरान कोई समस्या उत्पन्न न हो. बैठक में डीएम ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को विस्तार से जायजा लिया. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी शत्रुघ्न कामती, सभी कोषांगों के पदाधिकारी और सभी प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे.