9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा. पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा करवा गांव

संगीनों के साये में मनेगा महावीरी महोत्सव डीआइजी ने लिया तैयारियों का जायजा थाना क्षेत्र के करवा गांव में महावीरी महोत्सव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमा पूरी तरह तैयार हो चुका है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. सोमवार को डीआइजी ने तैयारी का जायजा लिया. कमतौल : करवा […]

संगीनों के साये में मनेगा महावीरी महोत्सव

डीआइजी ने लिया तैयारियों का जायजा
थाना क्षेत्र के करवा गांव में महावीरी महोत्सव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमा पूरी तरह तैयार हो चुका है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. सोमवार को डीआइजी ने तैयारी का जायजा लिया.
कमतौल : करवा गांव में होने वाले महावीरी झंडोत्सव को निर्विघ्न संपन्न करवाने के लिए प्रशासन कृत संकल्पित है़ इसके लिए गांव और आसपास के इलाके में चिन्हित स्थानों पर जगह-जगह पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवानों को तैनात किया गया है़
भीड-भाड़ वाले क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था के साथ ही दोनों समुदाय से बीस-बीस स्वयंसेवक तैनात रखने का निर्देश दिया गया है़ स्वयंसेवकों को पहचान पत्र निर्गत करने के लिए पुनि अजय कुमार झा को अधिकृत किया गया है़
झंडोत्सव के दौरान दो मेडिकल टीम पर्याप्त संसाधन और एम्बुलेंस के साथ तथा दो अग्निशन दस्ता मेला एवं मस्जिद के आसपास तैनात करने का निर्देश दिया गया है़ झंडोत्सव के दौरान किसी के भी नशे की हालत में पकड़े जाने पर शीघ्र ही विधि सम्मत कारवाई करने सहित शराब आदि की बिक्री तथा ताड़ी की दुकानों को बंद रखने का निर्देश पहले ही दिया गया जा चुका है़
कलश शोभा यात्रा की निगरानी करेंगे पदाधिकारी : 29 मार्च को कलश शोभा यात्रा निकली जाएगी़ इस अवसर पर करदौली से करवा मस्जिद तक सीओ जाले कैलाश चौधरी के नेतृत्व में सिंहवाड़ा के सअनि लाल मोहर सिंह, करवा मस्जिद से धनकौल तथा से करवा तक बीडीओ सिंहवाड़ा डा़ शशि प्रकाश के नेतृत्व में सअनि चन्द्र शेखर प्रसाद, सिमरी के सअनि रामाधार प्रसाद,
करवा से मदिलमन तक बीडीओ केवटी मो़ तौकीर हाशमी के नेतृत्व में सअनि महेश पूर्वे तथा करवा मस्जिद से राम जानकी मंदिर तक सीओ केवटी संतोष कुमार सुमन के नेतृत्व में विशनपुर के अनि ईश्वर बैठा जिला बल के साथ भ्रमणशील रहकर पेट्रोलिंग विधि व्यवस्था की निगरानी करेंगे़
वज्र वाहन व अग्नि शमन दस्ता रहेगा मुस्तैद : कलश यात्रा के आगे की कमान कार्यपालक दंडाधिकारी कुमारी कीर्ति के नेतृत्व में पुनि श्याम सुंदर सिंह, अनि हरेन्द्र कुमार के जिम्मे होगा़ वहीं कलश यात्रा के पीछे की कमान सीडीपीओ जाले आभा शरद, पुनि कुमार ब्रजेश, अनि कुंदन कुमार के जिम्मे होगा़ इनके साथ एक-चार की संख्या में लाठी बल, केवटी और मब्बी थाना का रिजर्व बल, पुलिस केंद्र से प्राप्त पंद्रह-पंद्रह लाठी बल सहित टियर गैस पार्टी उपलब्ध रहेगा़
वहीं कलश यात्रा के दायें-बाएं दस-दस लाठी बल के साथ क्रमश: दायें अनि राशिद परवेज, अनि पंकज कुमार पंत तथा बाएं से अनि उमेश कुमार, अनि राजन कुमार विधि व्यवस्था की निगरानी में मौजूद रहेंगे़ कलश शोभा यात्रा के वरीय प्रभार में सदर एसडीओ डा. गजेन्द्र कुमार सिंह और बेनीपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार सिंह होंगे़ वहीं सिटी एसपी हर किशोर राय व डीएसपी दिलनवाज अहमद झंडोत्सव के दौरान वरीय प्रभार में भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था की निगरानी करते रहेंगे़
पांच दिनों तक तैनात रहेंगे पुलिस बल : चार-पांच दिनों तक झंडोत्सव एवं मेला के दौरान विधि वयवस्था की निगरानी के लिए एक-चार आठ लाठी बल के साथ करदौली में अनि बड़कू हांसदा, धनकौल मस्जिद के पास एसडीपीओ पटोरी रवीश कुमार, पुनि परशुराम प्रसाद, करवा मस्जिद क दाहिने मोड़ पर एसडीपीओ दलसिंहसराय जावेद अहमद अंसारी, सअनि दिनेश प्रसाद सिंह, मदिलमन गांव में मस्जिद के पास पुनि झंझारपुर ब्रहृमदेव सिंह, सअनि हरेराम सिंह को तैनात किया गया है़
वहीं मेला स्थल और आसपास कमतौल थाना का रिजर्व बल सहित पचास लाठी बल, दस महिला बल, दो सेक्शन दंगा निरोधी बल, बज्र वाहन, अग्निशन दस्ता, टियर गैस पार्टी, को तैनात रखने का निर्देश दिया गया है़ इसकी निगरानी के प्रभारी डीसीएलआर प्रियरंजन राजू, प्रशिक्षु डीएसपी रश्मि (मेगाफोन के साथ), बीडीओ जाले रागिनी साहू, पुनि अजय कुमार झा, पुनि अनिल कुमार, अनि महादेव कामत, मअनि रीना कुमारी, सअनि ललन शर्मा, जीतेंद्र कु सिंह होंगे़
गली-गली में तैनात रहेगी पुलिस : वहीं राम जानकी मंदिर के पास प्रशिक्षु डीएसपी प्रभाकर, सअनि प्रमोद कुमार तिवारी, शैल देवी के घर के पास अनि राम बाबू यादव, लक्ष्मण गुप्ता के घर के पास सअनि हरिद्वार पाण्डेय, करवा मस्जिद के पास अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शेख जियाउल हसन, डीएसपी सुरेश कुमार, डीएसपी फगार्ेद्दीन, पुनि रमेश दुबे, अनि देवानंद राउत, रामविनोद ठाकुर, मअनि सीमा कुमारी और पश्चिम गली में पुनि मो़ असरार अहमद, अनि बुद्घदेव राम, बेचन शेख के घर के पास स्पीडी ट्रायल शाखा के अनि शशांक शरण, लालबाबू के दरवाजे के पास अनि संतोष कुमार सिंह, करवा चौक पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राम देव दास, डीएसपी मृत्युन्जय चौधरी,
पुनि राम नरेश पासवान, अनि पवन कुमार चौधरी को तैनात किया गया है़ धनकौल मस्जिद के पास एक अप्रैल को दो-आठ की संख्या में पुलिस बल के साथ अनि राज कुमार राय तैनात रहेंगे़ वहीं धनकौल से आने वाले जुलुस की निगरानी के लिए सहायक अभियंता भवन निर्माण पवन कुमार और अनि जनार्दन सिंह, अनि अमरेन्द्र कुमार, सअनि रविन्द्र कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है़
करवा मस्जिद के पास खाली स्थान क्यूआरटी टीम एक दंगा निरोधी बल और पुलिस बल के साथ बीएओ राम प्रवेश प्रसाद, सअनि पवन कुमार को तैनात किया गया है़ वहीं धनकौल एवं करवा गाँव के अंतिम छोड़ पर क्यूआरटी टीम दो के प्रभार में कनीय अभियंता भवन निर्माण दिनेश प्रसाद सिंह, शंभु राय की प्रतिनियुक्ति की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें