हादसे में किशोर की मौत

सदर, दरभंगाः एनएच-57 पर बाजार समिति के निकट बुधवार को सुबह 10 बजे एक ही परिवार के तीन लोग वाहन की चपेट में आ गये. इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गयी. वहीं एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जबकि छह माह की बच्ची बाल-बाल बच गयी. बताया जाता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2013 5:01 AM

सदर, दरभंगाः एनएच-57 पर बाजार समिति के निकट बुधवार को सुबह 10 बजे एक ही परिवार के तीन लोग वाहन की चपेट में आ गये. इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गयी. वहीं एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जबकि छह माह की बच्ची बाल-बाल बच गयी.

बताया जाता है कि मब्बी ओपी के जमालचक खतबे टोल निवासी अजय दास की पत्नी रामदाई (22) अपनी छह माह की पुत्री अनिका को गोद में लेकर शिवधारा के चिकित्सक के यहां सूई दिलाकर घर वापस आ रही थी.

साथ में शंभू दास का पुत्र अमित (12) भी था. इसी क्रम में वे जब जमालचक गांव के सामने पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. इस हादसे में किशोर अमित की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी एवं उसकी चाची रामदाई गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. रामदाई की गोद की बच्ची वाहन की ठोकर से सड़क किनारे जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आये. इसकी सूचना मब्बी ओपी को दी गयी. ओपी अध्यक्ष संजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर किशोर का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा. जख्मी महिला एवं उसकी बच्ची को डीएमसीएच भेजवाया गया. जख्मी महिला की हालत बिगड़ते देख डीएमसीएच के डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.

इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने फोरलेन के दोनों लेन पर पेड़ की डाल, कांटे आदि रखकर सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग शुरू कर दी. करीब चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा. इसे लेकर सड़क के दोनों ओर एक किमी से अधिक दूरी तक बड़ी व छोटी गाड़ियों की ओर लगी रही. करीब 3 बजे सदर बीडीओ भारत भूषण गुप्ता वहां पहुंचे. उन्होंने मुखिया मदन कुमार मंडल की पहल पर लोगों को शांत कराया.

20 हजार रुपये का चेक पीड़ित के परिजनों को उपलब्ध कराया गया. किशोर के दाह संस्कार के लिए मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना से 1500 रुपये नकद दिये. इसके बाद जाम समाप्त कराया गया. इधर ओपी अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अंत्यपरीक्षण के बाद किशोर का शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के पिता शंभू दास के बयान पर उजले रंग की अज्ञात जैलो वाहन पर प्राथमिकी हुई.

Next Article

Exit mobile version