बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे पुरस्कृत

दरभंगा : बहादुरपुर स्थित किड केयर स्कूल परिसर में गुरुवार को सत्र की समाप्ति के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. चालू सत्र में विभिन्न वर्गों में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्रों के बीच प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कोटि का पुरस्कार स्थानीय मुखिया सीता देवी ने वितरित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 5:53 AM

दरभंगा : बहादुरपुर स्थित किड केयर स्कूल परिसर में गुरुवार को सत्र की समाप्ति के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. चालू सत्र में विभिन्न वर्गों में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्रों के बीच प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कोटि का पुरस्कार स्थानीय मुखिया सीता देवी ने वितरित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया. बच्चों को रिपोर्ट कार्ड के साथ मेडल भी प्रदान किये गये. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य महेश कुमार, जयशंकर मिश्र मौजूद थे. पुरस्कार पानेवाले छात्रों में साक्षी, शेखर सुमन, नूर फातिमा, दीपक, रजिया खातुन, वैभव, सुप्रिया, मो अदनान, कृष्णा, आयशा खातुन आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version