15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में लूट से बचने के लिए ओवरब्रिज से कूदा कैशियर

दरभंगा : बिहार के दरभंगा शहर के कटहलबाड़ी स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर शनिवार शाम अपराधियों ने उत्तर बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के गंगवारा कार्यालय के कैशियर से पांच लाख रुपये लूटने का प्रयास किया. स्कूटी पर सहयोगी के साथ आ रहे कैशियर से बैग छीनने की कोशिश की गयी. भागने के क्रम में अपराधियों ने […]

दरभंगा : बिहार के दरभंगा शहर के कटहलबाड़ी स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर शनिवार शाम अपराधियों ने उत्तर बिहार पावर होल्डिंग कंपनी के गंगवारा कार्यालय के कैशियर से पांच लाख रुपये लूटने का प्रयास किया. स्कूटी पर सहयोगी के साथ आ रहे कैशियर से बैग छीनने की कोशिश की गयी. भागने के क्रम में अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की. हालांकि, कैशियर ने ओवरब्रिज से नीचे छलांग लगाकर रुपये को लुटने से बचा लिया. स्थानीय लोगों को पहुंचता देख सभी अपराधी भागने में सफल रहे.

जानकारी के अनुसार, विवि थाना क्षेत्र के कटहबाड़ी स्थित रेल ओवरब्रिज पर शनिवार शाम करीब चार बजे अपराधियों ने पावर होल्डिंग कंपनी के गंगवाड़ा कार्यालय के कर्मी सुधीर यादव से पांच लाख रुपये लूटने का प्रयास किया. वह रुपये लेकर कार्यालय से बैंक में जमा करने के लिए आ रहे थे. वह अपने सहयोगी एकाउंटेंट शुभम कुमार के साथ स्कूटी पर सवार थे. इसी बीच तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने बैग में रखे रुपये छीनने का प्रयास किया.

छीनने में असफल होने पर अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की. इसक्रम में रुपये को बचाने के लिए जान की परवाह न करते हुए कैशियर सुधीर यादव आरओबी से छलांग लगा दी, जिससे वे जख्मी भी हो गये. फायरिंग की सूचना पर लोगों को जुटते देख सभी अपराधी भाग निकले.

इधर, घटना की सूचना मिलने पर सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद, विवि थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ठाकुर समेत अन्य घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. डीएसपी ने बताया कि अपराधियों की खोज के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर, पावर होल्डिंक कंपनी के कैशियर के साहस की लोग दाद रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें