हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे डॉक्टर

दरभंगा : दिल्ली में डॉ नारंग की हत्या के विरोध में शनिवार को डाक्टर सड़क पर उतर गये. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) और इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आइडीए) जिला शाखा के डाक्टरों ने कर्पूरी चौक पर जमा हुए. वहां से डाक्टरों की रैली निकली. डाक्टर हाथों में तख्ती लिये थे. डॉ नारंग की हत्या के विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 7:00 AM

दरभंगा : दिल्ली में डॉ नारंग की हत्या के विरोध में शनिवार को डाक्टर सड़क पर उतर गये. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) और इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आइडीए) जिला शाखा के डाक्टरों ने कर्पूरी चौक पर जमा हुए. वहां से डाक्टरों की रैली निकली. डाक्टर हाथों में तख्ती लिये थे.

डॉ नारंग की हत्या के विरोध में तख्तियों पर नारे लिखे थे. नारों में मृतक डॉ नारंग के परिजनों को न्याय मिले, डाक्टरों की हत्या बंद हो, आरोपित को कड़ी सजा मिले. यह रैली समाहरणालय पहुंची, जहां डाक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा. रैली में डॉ बलजीत सिंह खेड़ा, डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ सुशील कुमार, डॉ केपी महासेठ, डॉ केएन मिश्र, डॉ बीबी वर्मा, डॉ अरमान, डॉ थापर, डॉ एसके कोले, डॉ मृगेंद्र नारायण चौधरी, डॉ आलोक कुमार, डॉ जीवेश रंजन, डॉ मृदुला मिश्र आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version