रामनवमी समिति की बनी नयी कमेटी
दरभंगा: जिला रामनवमी समिति की बैठक रविवार को उर्दू बाजार नीम चौक स्थित शिव मंदिर पर अजय कुमार जालान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महामंत्री लक्ष्मी नारायण साह ने वर्ष 2015 में रामनवमी के दौरान खर्च किये गये ब्योरा प्रस्तुत किया. बैठक के दौरान पूर्व की जिला समिति को भंग कर वर्ष 2016 के […]
दरभंगा: जिला रामनवमी समिति की बैठक रविवार को उर्दू बाजार नीम चौक स्थित शिव मंदिर पर अजय कुमार जालान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महामंत्री लक्ष्मी नारायण साह ने वर्ष 2015 में रामनवमी के दौरान खर्च किये गये ब्योरा प्रस्तुत किया.
बैठक के दौरान पूर्व की जिला समिति को भंग कर वर्ष 2016 के लिए सर्वसम्मति से जिला रामनवमी समिति का गठन किया गया. इसमें अजय कुमार जालान-अध्यक्ष,
नवीन सिन्हा, इंद्रनारायण महतो, रीता सिंह, विनय दास, सुजित मल्लिक, संजीव कुमार, अशोक साह, मनोज मंडल उपाध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण साह महासचिव, रमेश प्रसाद, सूरज कुमार, शशि कुमार नीलू, शिवनाथ शर्मा, राजेश सहनी सचिव, राजेश कुमार ओझा कोषाध्यक्ष एवं सौरभ कुमार व राकेश कुमार सहकोषाध्यक्ष, रजनीश चौबे, सुमन कुमार एवं विष्णु ठाकुर कार्यालय मंत्री बनाये गये. संरक्षक मंडल में सांसद कीर्ति आजाद,
नगर विधायक संजय सरावगी, विधायक अमरनाथ गामी, मेयर गौड़ी पासवान, लोकपाल कार्तिकेय कुमार, पार्षद मधुबाला सिन्हा, पूर्व पार्षद शत्रुघ्न प्रसाद यादव नारद, पूर्व लोक अभियोजक श्याम किशोर प्रधान एवं सरफे आलम तमन्ना बनाये गये हैं.