क्वार्टर में रेलकर्मी की मौत
पुलिस ने करंट से मौत होने की आशंका जतायी सुपौल िजले का रहने वाला था कर्मी दरभंगा : रेलवे क्वार्टर में रेल कर्मी की मौत रविवार को हो गयी. बताया जाता है कि करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया है. परिजनों को सूचना दी गयी है. […]
पुलिस ने करंट से मौत होने की आशंका जतायी
सुपौल िजले का रहने वाला था कर्मी
दरभंगा : रेलवे क्वार्टर में रेल कर्मी की मौत रविवार को हो गयी. बताया जाता है कि करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया है. परिजनों को सूचना दी गयी है. थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि परिजन के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
जानकारी के मुताबिक रेलवे के विद्युत विभाग के हेल्पर विजय कुमार यादव(30) आरपीएफ के नवनिर्मित बैरक के उत्तर स्थित क्वार्टर में रहता था. रविवार को उसके मृत होने की जानकारी लोगों को मिली. तत्काल सूचना जीआरपी को दी गयी. थानाध्यक्ष ने खुद घटनास्थल का मुआयना किया.
शव को कब्जे में ले लिया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत होने का प्रमाण मिल रहा है. हालांकि सही वजह अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगा. इधर सूत्रों का कहना है कि जिस क्वार्टर में विजय रहता था वह रेलवे की ओर से परित्यक्त घोषित कर दिया गया था. इस क्वार्टर में रेलकर्मी का रहना ही अपने आपमें बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. मृतक सुपौल जिला के भपटियाही का रहनेवाला बताया जाता है.