पंचायत चुनाव. अंतिम दिन 228 ने भरे परचे, परचा भरने के बाद प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ किया दौरा
933 उम्मीदवारों ने अलीनगर में किया नामांकन अलीनगर : नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को कुल 228 लोगों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन किया. इसी के साथ प्रखण्ड भर से विभिन्न पदों के लिये नामांकन कराने वालों की कुल संख्या 933 हो गयी है. जबकि कुल 1012 लोगों ने अपना नाजीर रसीद कटवाया […]
933 उम्मीदवारों ने अलीनगर में किया नामांकन
अलीनगर : नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को कुल 228 लोगों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन किया. इसी के साथ प्रखण्ड भर से विभिन्न पदों के लिये नामांकन कराने वालों की कुल संख्या 933 हो गयी है. जबकि कुल 1012 लोगों ने अपना नाजीर रसीद कटवाया था.
मुखिया पद के लिये पूर्व मुखिया अतहर हुसैन, किरण कुमारी, निर्मला देवी, शकील अहमद एवं नसीन परवीन सहित कुल 18 उम्मीदवार शामिल हैं.जबकि सरपंच पद के लिये सरपंच आरती झा, कृष्णा देवी, सुजीत कुमार यादव एवं महारानी देवी सहित कुल 10 उम्मीदवार ने परचा भरा. पंचायत समिति सदस्य पद के लिये प्रखण्ड प्रमुख शकील अहमद, महमूद आलम, अंजुम जहां, रामदेव प्रसाद यादव, मतीउर रहमान एवं मुज़फ्फर रहमानी सहित कुल 22 लोगांे ने अपना नामांकन करवाया. वार्ड सदस्य पद के लिये कुल 91 तथा पंच पद के लिये कुल 87 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
घनश्यामपुर में अंतिम दिन 181 ने भरे परचे: घनश्यामपुर. पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को कुल 181 महिला पुरुष अभ्यर्थियों के नामांकन के साथ नामांकन कार्य संपन्न हो गया. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिए रतन साफी ,मो. जुनैद,देवेन्द्र मोची सहित 6 महिला दो पुरूष, समिति पद के लिए मुन्द्रिका देवी , मीरा देवी,रमेश चन्द्र झा ,सहित 8 महिला एवं 8 पुरूष ,सरंपच पद के लिए 4 महिला दो पुरूष ,वार्ड सदस्य पद के लिए 38 महिला एवं 21 पुरूष तथा पंच पद के लिए 55 महिला एवं 37 पुरूष अभ्यर्थियो ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया.
आज से सदर एवं हायाघाट प्रखंड का नामांकन आरंभ: पंचायत चुनाव में सदर प्रखंड और हायाघाट प्रख्ंाड का नामांकन 5 मार्च से आरंभ हो रहा है. नामांकन को लेकर प्रख्ंाड मुख्यालय एवं जिप निर्वाचन का नामांकन सदर एसडीओ के समक्ष दाखिल किये जायेंगे. जिप निर्वाचन के नामांकन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष सदर एसडीओ कक्ष मंे नामांकन कराया जायेगा.