धारदार हथियार से बच्ची की गला रेतकर हत्या
सिंहवाड़ा (दरभंगा): सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी गांव में तीन वर्षीय अबोध बच्ची को एक युवक ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को आम के बगीचे में फेंक दिया. ग्रामीणों ने खदेड़कर हत्यारे को पकड़ लिया त्था उसकी जमकर पिटाई की. उसकी निशानदेही पर ही बच्ची का […]
सिंहवाड़ा (दरभंगा): सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी गांव में तीन वर्षीय अबोध बच्ची को एक युवक ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को आम के बगीचे में फेंक दिया.
ग्रामीणों ने खदेड़कर हत्यारे को पकड़ लिया त्था उसकी जमकर पिटाई की. उसकी निशानदेही पर ही बच्ची का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.जबकि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है.
सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी निवासी मो.अली अंसारी की पुत्री तीन वर्षीया गुडि़या अपने दरवाजे पर खेल रही थी. इसी बीच रिश्ते के चाचा मो. ईशा शेख का पुत्र राजा शेख बच्ची को गोद में लेकर शोभन पुरवरी आम के बगीचा में ले जाकर धारदार चाकू से गला रेत कर हत्या कर दिया. शव को एक आम के बगीचे में झाड़ी में छुपा दिया. इधर, बच्ची के परिवार के लोग बच्ची को खोजने के लिए खाक छानने लगे. हत्यारे राजा शेख पर नजर पड़ी जो नदी में अपने खून से सने क पड़े को धो रहा था. इसके बाद बच्ची के परजिन खोजबीन करने लगा.किसी ने बताया कि एक युवक बच्ची को गोद में लेकर बगीचे की ओर जा रहा था.
यह सुनकर ग्रामीण और भी सक्रिय हो गये. तभी किसी की नजर उस हत्यारे पर पड़ी जो खून से सने अपने शर्ट को नदी में धो रहा था. यह देख लोग उस पर टूट पड़े. बचाव के लिए आरोपित नदी में कूद गया. ग्रामीण भी नदी में कूदकर उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे. इसी बीच पुलिस भी वहां पहुंच गयी. ग्रामीणों के समक्ष उसने कबूल किया कि उसने बच्ची की चाकू से गला रेतकर हत्या की है. वह उस जगह पर ले गया जहां बच्ची को हत्या करने के बाद छिपा दिया था.
पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. जबकि आरोपित से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि मृतका की मां ने ही हत्या आरोपित को एक साल पहले उसकी शादी करवायी थी. रात में पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. इसी गुस्से में आकर शादी कराने वाली महिला के बच्ची को उठाकर गला रेतकर हत्या कर दिया. सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है.