अगलगी में पांच घर स्वाहा, लाखों की क्षति
अगलगी में पांच घर स्वाहा, लाखों की क्षति झोपड़ी में खड़ी मोटर साइकिल भी खाकफोटो-15 परिचय. धू-धूकर जलती झोपड़ी बिरौल: थाना क्षेत्र के अफजला पंचायत स्थित जिरात में देर रात अचानक आग लगने से पांच घर व दुकान स्वाहा हो गये. इसमें ताड़ी दुकान विक्रेता प्रमिला देवी, चिल्लाह वाली, कासी सहनी, लालो सहनी का गुमटी […]
अगलगी में पांच घर स्वाहा, लाखों की क्षति झोपड़ी में खड़ी मोटर साइकिल भी खाकफोटो-15 परिचय. धू-धूकर जलती झोपड़ी बिरौल: थाना क्षेत्र के अफजला पंचायत स्थित जिरात में देर रात अचानक आग लगने से पांच घर व दुकान स्वाहा हो गये. इसमें ताड़ी दुकान विक्रेता प्रमिला देवी, चिल्लाह वाली, कासी सहनी, लालो सहनी का गुमटी सहित सहनी समाज वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश सहनी की गाड़ी रखरखाव के लिए बनी झोपड़ी में खड़ी टीवीएस मोटर साइकिल व मछली मारने वाला जाल धू-धू कर जल उठा. जब तक लोग इस पर काबू पाते सबकुछ राख हो गया. आग की लपट इतनी तेज थी कि इस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. आग को बुझाने के लिए आस पास के लोगों ने इस पर काबू पाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. आग बेकाबू होते देख लोगों ने इसकी की सूचना एसडीओ को दी. एसडीओ ने तत्क्षण अग्निशमन वाहन भेजा, जिससे आग पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि बिजली तार से निकली चिंगारी से यह घटना हुई. इस अगलगी में लाखों के नुकसान का अनुमान है.