पेंडिंग रिजल्ट सुधार के लिए विवि प्रशासन ने कसी कमर
पेंडिंग रिजल्ट सुधार के लिए विवि प्रशासन ने कसी कमरपरीक्षा नियंत्रक ने प्रधानाचार्यों को दिया आदेशलंबित परीक्षाफल वाले छात्रों को राहत10 अप्रैल तक नहीं देना होगा विलंब शुल्कदरभंगा. लनामिवि प्रशासन ने पेंडिंग रिजल्ट सुधार करने के लिए कमर कस ली है. कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा के आदेश पर प्रोवीसी डा. सैयद मुमताजुद्दीन की अध्यक्षता में […]
पेंडिंग रिजल्ट सुधार के लिए विवि प्रशासन ने कसी कमरपरीक्षा नियंत्रक ने प्रधानाचार्यों को दिया आदेशलंबित परीक्षाफल वाले छात्रों को राहत10 अप्रैल तक नहीं देना होगा विलंब शुल्कदरभंगा. लनामिवि प्रशासन ने पेंडिंग रिजल्ट सुधार करने के लिए कमर कस ली है. कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा के आदेश पर प्रोवीसी डा. सैयद मुमताजुद्दीन की अध्यक्षता में गठित कमिटी के सदस्य सक्रिय हो चुके हैं. बीते 5 अप्रैल को जहां प्रोवीसी डा. मुमताजुद्दीन ने कमिटी के सदस्यों के साथ पेंेडिंग रिजल्ट सुधार कार्य का जायजा लेने के बाद जो निर्देश दिया उसका मूर्त्तरुप बुधवार से दिखने लगा है. वाणिज्य संकायाध्यक्ष डा. हरेकृष्ण सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक ने कार्यालय खुलते ही छात्रों की समस्याओं को निपटाने में जुट गये. आधे दर्जन सहयोगी कर्मी भी इस काम के लिए अतिरिक्त लगा दिया है. इसके साथ ही छात्रों द्वारा रिजल्ट सुधार के लिए प्राप्त आवेदन को सूचिबद्ध करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी. सुधार के लिए आवेदन जमा करनेवाले छात्रों को आश्वस्त किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर उन छात्रों का रिजल्ट सुधार किया जायेगा, जिन्हें तृतीय खंड का फार्म भरना है. साथ ही परीक्षा नियंत्रक ने सभी प्रधानाचार्यों को सूचित किया है कि तृतीय खंड में परीक्षा फार्म जमा करनेवाले वैसे छात्र जिनका परीक्षा फल निर्दंड अवधि के बाद विवि प्रशासन ने प्रकाशित किया है उनसे 10 अप्रैल तक किसी तरह का विलंब शुल्क नहीं लिया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव ने कहा कि जल्द ही अधिकांश छात्रों का रिजल्ट सुधार का काम पूरा कर लिया जायेगा.