नामांकन का क्रम जारी, जिप के लिए 13 ने दाखिल किये परचे
नामांकन का क्रम जारी, जिप के लिए 13 ने दाखिल किये परचेदरभंगा : पंचायत चुनाव में आठवें चरण का नामांकन कार्य बुधवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन तारडीह एवं मनीगाछी क्षेत्र के जिप निर्वाचन क्षेत्रों से कुल नौ ने नामांकन पत्र भरा. जबकि नौवें चरण के लिए नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को चार […]
नामांकन का क्रम जारी, जिप के लिए 13 ने दाखिल किये परचेदरभंगा : पंचायत चुनाव में आठवें चरण का नामांकन कार्य बुधवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन तारडीह एवं मनीगाछी क्षेत्र के जिप निर्वाचन क्षेत्रों से कुल नौ ने नामांकन पत्र भरा. जबकि नौवें चरण के लिए नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को चार प्रत्याशियों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. आठवें चरण के अंतिम दिन परचा दाखिल करनेवालों में तारडीह प्रखंड के 12/2 निर्वाचन क्षेत्र से चंदशेखर यादव, मुख्तार अ. सिद्दिकी और त्रिवेंद्र कुमार ने परचा दाखिल किया. इसी क्षेत्र के 12/1 से एक भी परचा दाखिल नहीं किया गया. मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र के तीन जिप निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे. सदर प्रखंड के जिप निर्वाचन संख्या 4/1 से एकमात्र नामांक नीलम देवी ने किया. मालूम हो कि सदर प्रखंड से बुधवार तक 28 अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद कटाया है. जबकि हायाघाट प्रखंड से 19 अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद ली है. सदर एवं हायाघाट के पंचायतों के प्रतिनिधि के चयन को लेकर नामांकन का कार्य 11 अप्रैल तक चलेगा. /इदशम चरण की अधिसूचना आज /इपंचायत चुनाव के अंतिम व दशमें चरण का नामांकन कार्य 8 अप्रैल से आरंभ होगा. सात अप्रैल को इसके लिए अधिसूचना जारी की जायेगी. नामांकन का कार्य 16 अप्रैैल तक जारी रहेगा. संवीक्षा 19 अप्रैल तथा नाम वापसी 21 तक हो सकेगी. इस चरण में 30 मई को मतदान कराया जाना है.