दूरस्थ शक्षिा की एडवाइजरी कांउसिल की बैठक आज
दूरस्थ शिक्षा की एडवाइजरी कांउसिल की बैठक आज दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की एडवाइजरी कांउसिल की बैठक 7 अप्रैल को वीसी सचिवालय में 3.30 बजे से होगी. इसकी जानकारी देते हुए निदेशक डा. एएनकार गुप्ता ने बताया कि बैठक में बीएड दूरस्थ माध्यम एवं निदेशालय में संचालित अन्य कार्यक्रमों […]
दूरस्थ शिक्षा की एडवाइजरी कांउसिल की बैठक आज दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की एडवाइजरी कांउसिल की बैठक 7 अप्रैल को वीसी सचिवालय में 3.30 बजे से होगी. इसकी जानकारी देते हुए निदेशक डा. एएनकार गुप्ता ने बताया कि बैठक में बीएड दूरस्थ माध्यम एवं निदेशालय में संचालित अन्य कार्यक्रमों के पाठ्यक्रम निर्माण किये जाने, निदेशालय के बायलॉज के संशोधन के लिए बनायी गयी कमिटी द्वारा दिये प्रतिवेदन, निदेशालय द्वारा अधिकृत अध्ययन केंद्रांे के साथ एमओयू से हस्ताक्षर करवाने, निदेशालय को आवंटित बंगला नंबर 6 पर भवन निर्माण कार्य शुरु करने, निदेशालय की स्थायी मान्यता के लिए यूजीसी एवं दूरस्थ शिक्षा ब्यूरों नई दिल्ली द्वारा मांगी गयी सूचना उपलब्ध करवाने पर विचार किया जायेगा.