चार का नामांकन पत्र रद्द
चार का नामांकन पत्र रद्दअलीनगर: संवीक्षा के दूसरे दिन प्रखण्ड कार्यालय में सरपंच तथा पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की संवीक्षा आरओ सह बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने अन्य कर्मियों के साथ प्रत्याशियों की मौजूदगी में की. संविक्षा में सरपंच पद के कुल 63 अभ्यर्थियों में से 62 का नामांकन पत्र […]
चार का नामांकन पत्र रद्दअलीनगर: संवीक्षा के दूसरे दिन प्रखण्ड कार्यालय में सरपंच तथा पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की संवीक्षा आरओ सह बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने अन्य कर्मियों के साथ प्रत्याशियों की मौजूदगी में की. संविक्षा में सरपंच पद के कुल 63 अभ्यर्थियों में से 62 का नामांकन पत्र वैध पाया गया, जबकि मोतीपुर पंचायत के योगेन्द्र सहनी का नामांकन प्रस्तावक की आयु सीमा में कमी के कारण रद्द घोषित किया गया. पंचायत समिति सदस्य पद के कुल 141 नामांकन पत्र में से पकड़ी पंचायत क्षेत्र संख्या 14 की अभ्यर्थी अंशु देवी का नामांकन भी रद्द हो गया. रद्द होने का कारण उनकी आयु मात्र 20 वर्ष की है, जबकि चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित है.