अभियंता हत्याकांड में कोर्ट ने लिया संज्ञान
अभियंता हत्याकांड में कोर्ट ने लिया संज्ञान आदालत में 9 अभियुक्त हुए सदेह उपस्थितविडिओ कांफ्रे सिंग के जरिये पांच हुए हाजिरअगली सुनवाई की तिथि 19 अप्रैल निर्धारितदरभंगाबहेड़ी प्रखंड में सड़क निर्माण कंपनी के दोे इंजिनीयरों की हत्या मामले मंे एसीजेएम पंचम राजेश कुमार द्विवेदी की अदालत ने मामले के आरोप पत्र में दर्ज 16 आरोपितों […]
अभियंता हत्याकांड में कोर्ट ने लिया संज्ञान आदालत में 9 अभियुक्त हुए सदेह उपस्थितविडिओ कांफ्रे सिंग के जरिये पांच हुए हाजिरअगली सुनवाई की तिथि 19 अप्रैल निर्धारितदरभंगाबहेड़ी प्रखंड में सड़क निर्माण कंपनी के दोे इंजिनीयरों की हत्या मामले मंे एसीजेएम पंचम राजेश कुमार द्विवेदी की अदालत ने मामले के आरोप पत्र में दर्ज 16 आरोपितों के विरु द्ध संज्ञान ले लिया है. विदित हो कि इस मामले के अनुसंधानकर्ता ने 16 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया था. कांड के आइओ बहेड़ी थानाध्यक्ष सीता राम प्रसाद ने मामले मंे सभी अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में समिर्पत किया था. इसमें आरोपित मोतिहारी जिला के मेहसी थाना के मरु आबाद निवासी मुकेश पाठक और शिवहर जिला के शिवहर थाना क्षेत्र के रसीदपुर निवासी पिंटू तिवारी अभी भी फरार है.प्राप्त जानकारी के अनुसार अदालत ने मामले के आरोपित संतोष झा, अजय कुमार उर्फपिंटू लाल देव, मुन्नी देवी, संजय लाल देव, ऋ षि कुमार झा उर्फ ऋ षि झा, सुमित मिश्र उर्फ चुन्नू मिश्र, सुबोध दूबे, कारण झा, पिंटू कुमार झा उर्फ पिंटू झा उर्फबाबा, अभिषेक झा, निकेश दूवे, अंचल झा, टुन्ना झा व फरार मुकेश पाठक और पिंटू तिवारी लेकर विरु द्ध संज्ञान लिया है. न्यायालय द्वारा पूर्व में पारित आदेश के अनुसार बुधवार को अदालत में 9 आरोपितों को सदेह उपस्थित कराया गया. वहीं इसी मामले के अन्य आरोपित संतोष झा, विकास झा उर्फकालिया, अभिषेक झा, ऋ षिकेश झा और सुबोध झा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित कराया गया. ये आरोपित विभिन्न मामलों में जिले से बाहर के जेलों में काराधीन हैं. उक्त मामला के आरोपितों का दौरा सुपुर्द कमीटमेंट कर विचारण हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में भेजा जायेगा. अदालत ने मामले की अगली तिथि 19 अप्रैल को निर्धारित की है. विदित हो कि विगत 26 दिसम्बर 2015 को बहेड़ी में सड़क निर्माण कंपनी से जुड़े दो इंजिनीयर मुकेश कुमार और ब्रजेश कुमार की हत्या अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मारकर कर दी थी. इस संबंध में बेगूसराय जिला के शममो थाना क्षेत्र के शममो निवासी उमेश प्रसाद सिंह के पुत्र धीरज सिंह के बयान पर बहेड़ी थाना मे कांड संख्या 270 /2015 दर्ज कराया थ. अदालत ने संज्ञान के बिंदु पर सुनवाई के लिए बुधवार की तिथि निर्धारित की थी.े