सत्ता हमारे लिए साध्य नहीं, व्यवस्था परिवर्तन का साधन
सत्ता हमारे लिए साध्य नहीं, व्यवस्था परिवर्तन का साधनस्थापना दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताअेां ने लिया संकल्प फोटो संख्या- 23 परिचय- समारोह में मौजूद जिलाध्यक्ष हरि सहनी, नगर विधायक संजय सरावगी, लहेरियासराय मंडल अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना व अन्य दरभंगा : भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उल्लास के वातावरण में पार्टी का 36वां स्थापना दिवस […]
सत्ता हमारे लिए साध्य नहीं, व्यवस्था परिवर्तन का साधनस्थापना दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताअेां ने लिया संकल्प फोटो संख्या- 23 परिचय- समारोह में मौजूद जिलाध्यक्ष हरि सहनी, नगर विधायक संजय सरावगी, लहेरियासराय मंडल अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना व अन्य दरभंगा : भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उल्लास के वातावरण में पार्टी का 36वां स्थापना दिवस मनाया. लहेरियासराय के बाकरगंज स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष हरि सहनी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया. मौके पर वक्ताओं ने जनसंघ स्थापना की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए इन दोनों नेताओं के अतिरिक्त पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, नानाजी देशमुख तथा सुंदर सिंह भंडारी के प्रखर राष्ट्रवादी विचार व समर्पित भावना को नमन किया. कहा कि इन्हीं लोगों के त्याग व परिश्रम का प्रतिफल है कि आज पूर्ण बहुमत के साथ जहां केंद्र में सरकार है, वहीं कई प्रदेशों में भी जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी है. नये कार्यकर्ताओं को इनसे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री सहनी ने राष्ट्रवाद के आधार पर राजनीति करनेवाला भाजपा को एकमात्र दल बताया. वहीं नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि भाजपा पार्टी न होकर कार्यकर्ताओं का परिवार है. भारत माता को विश्व गुरु बनाने के संकल्प के साथ पार्टी अग्रसर है. मौके पर कार्यकर्ताओं ने ‘न किसी का तुष्टिकरण हो न उपेक्षा, सत्ता हमारे लिए साध्य नहीं, व्यवस्था परिवर्तन का साधन मात्र हो, हम मिलकर बढ़ेंगे, सफल होंगे, देश को परम वैभव पर ले जायेंगे’ का संकल्प लिया. मौके पर रंगनाथ ठाकुर, सुजित मल्लिक, कृष्णभगवान झा, अमलेश झा, संजीव साह, श्याम पंसारी, ज्वालाचंद्र चौधरी, रामनिवास प्रसाद, मुरारी मोहन झा, प्रमोद शरण साहु, मनीष जायसवाल, शंकर जायसवाल, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.