बाल मजदूरी को जा रहा बच्चा मुक्त
बाल मजदूरी को जा रहा बच्चा मुक्त दरभंगा: चाइल्ड लाइन ने गुरूवार को दरभंगा जंकशन से एक बच्चे को मुक्त कराया. वह 12561 स्वतंत्रता सेनानी से गुड़गांव जा रहा था. घनश्यापुर थाना क्षेत्र के किरतपुर निवासी 15 वर्षीय लक्ष्मी सदा वहां कोयला कारखाने में काम करने जा रहा था. चाइल्ड लाइन की टीम में अमरेश […]
बाल मजदूरी को जा रहा बच्चा मुक्त दरभंगा: चाइल्ड लाइन ने गुरूवार को दरभंगा जंकशन से एक बच्चे को मुक्त कराया. वह 12561 स्वतंत्रता सेनानी से गुड़गांव जा रहा था. घनश्यापुर थाना क्षेत्र के किरतपुर निवासी 15 वर्षीय लक्ष्मी सदा वहां कोयला कारखाने में काम करने जा रहा था. चाइल्ड लाइन की टीम में अमरेश कुमार झा, सच्चिदानंद झा व पंकज चौधरी शामिल थे.