11 मुखिया प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन पत्र
11 मुखिया प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन पत्र कुशेश्वरस्थान पूर्वी : पंचायत चुनाव में विभिन्न पद से कुल 16 प्रत्याशियाें ने अपना नाम वापस लिया. बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि मुखिया पद से 11, सरपंच पद से 2, वार्ड सदस्य से 2 तथा पंच पद से 1 प्रत्याशी ने नाम वापस लिया. जिसमें भिण्डुआ […]
11 मुखिया प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन पत्र कुशेश्वरस्थान पूर्वी : पंचायत चुनाव में विभिन्न पद से कुल 16 प्रत्याशियाें ने अपना नाम वापस लिया. बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि मुखिया पद से 11, सरपंच पद से 2, वार्ड सदस्य से 2 तथा पंच पद से 1 प्रत्याशी ने नाम वापस लिया. जिसमें भिण्डुआ पंचायत से 4, केवटगामा पंचायत से 1,ऊजुआ सिमरटोका पंचायत से 3,कुशेश्वरस्थान उत्तरी पंचायत से 1,महिषौत पंचायत से 1, तथा तिलकेश्वर पंचायत से 1 मुखिया प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया. बीडीओ श्री रौशन ने बताया कि पूर्वी प्रखणड में कुल 118 मुखिया प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये हैं.