मौसम की तपिश के साथ उम्मीदवारों की बेचैनी भी तेज

मौसम की तपिश के साथ उम्मीदवारों की बेचैनी भी तेज बेनीपुर : मौसम की बढते तपिश के साथ 6 मई को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भी तपिश बढने लगी है. वार्ड,पंच,सरपंच,मुखिया,समिति एवं जिला पार्षद के प्रत्याशी अपना अपना आकर्षक हैंडबिल,पोस्टर, बैनर आदि छपा कर मतदाताओं के पास पहुंचने लगे हैं. उम्मीदवारों को न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:42 PM

मौसम की तपिश के साथ उम्मीदवारों की बेचैनी भी तेज बेनीपुर : मौसम की बढते तपिश के साथ 6 मई को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भी तपिश बढने लगी है. वार्ड,पंच,सरपंच,मुखिया,समिति एवं जिला पार्षद के प्रत्याशी अपना अपना आकर्षक हैंडबिल,पोस्टर, बैनर आदि छपा कर मतदाताओं के पास पहुंचने लगे हैं. उम्मीदवारों को न तो धूप की तपिश का कोई असर है और न ही पछुआ हवा के साथ उड़ रहे धूलों से परेशानी. वे ऐन केन प्रकारेण मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का हरसंभव प्रयास करने में जुटे हुए हैं. हाथ जोड़े उम्मीदवारों की एक ही विनती- एक बार सेवाक मौक दिअ. वैसे अभी तक किसी भी प्रत्याशी अपने खर्चे का हिसाब किताब जमा करना शुरू नहीं किया है. इधर, निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने कहा कि वार्ड एवं पंच के प्रत्याशियों को बीस बीस हजार, पंसस को तीस हजार एवं मुखिया तथा सरपंच प्रत्याशी को 40 हजार एवं जिला परिषद प्रत्याशी को एक लाख रुपये तक खर्च करने की छूट है. इसकी निगरानी भी की जा रही है. मनरेगा के पीओ विनीत कुमार झा को उम्मीदवारों खर्चे की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है.

Next Article

Exit mobile version