अवैध रुप से शराब बेचने व खरीदने वाले गिरफ्तार
अवैध रुप से शराब बेचने व खरीदने वाले गिरफ्तार बहादुरपुर: थाना की पुलिस ने गुरूवार को जगह-जगह छापेमारी कर दो लोगाें को गिरफ्तार किया़ इसमे अवैध रूप से शराब बेचने वाले तथा एक खरीदने वाले को पकड़ लिया गया़ थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि असगांव निवासी स्व. महथ पासवान के पुत्र हीरा लाल पासवान […]
अवैध रुप से शराब बेचने व खरीदने वाले गिरफ्तार बहादुरपुर: थाना की पुलिस ने गुरूवार को जगह-जगह छापेमारी कर दो लोगाें को गिरफ्तार किया़ इसमे अवैध रूप से शराब बेचने वाले तथा एक खरीदने वाले को पकड़ लिया गया़ थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि असगांव निवासी स्व. महथ पासवान के पुत्र हीरा लाल पासवान को 25 बोतल देसी शराब के साथ गिरफतार किया गया़ वही नहर टोला बरहेता निवासी स्व. गरीब दास पासवान के पुत्र रामवृक्ष पासवान को अवैघ रूप से शराब बेचते हुए पकड़ लिया गया़ दोनों को उत्पाद विभाग को भेज दिया गया है़