संदग्धि लोगों पर रखें नजर, रोज करें वाहन चेकिंग

संदिग्ध लोगों पर रखें नजर, रोज करें वाहन चेकिंग अपराध गोष्ठी में डीएसपी ने दिया सख्त निर्देश फोटो : 26परिचय : अपराध गोष्ठी करते बिरौल एसडीपीओ सुरेश कुमारबिरौल : अनुमंडल मुख्यालय में बिरौल एसडीपीओ सुरेश कुमार की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी हुई. इसमें उपस्थित सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि शराब पर पूर्णत: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:42 PM

संदिग्ध लोगों पर रखें नजर, रोज करें वाहन चेकिंग अपराध गोष्ठी में डीएसपी ने दिया सख्त निर्देश फोटो : 26परिचय : अपराध गोष्ठी करते बिरौल एसडीपीओ सुरेश कुमारबिरौल : अनुमंडल मुख्यालय में बिरौल एसडीपीओ सुरेश कुमार की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी हुई. इसमें उपस्थित सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि शराब पर पूर्णत: नियंत्रण करना आप सभी की जिम्मेवारी है. यदि कोई शराब बेचता हो, शराब पीकर हुड़दंग करता हो तो उसके उपर तुरंत कार्रवाई करें, नहीं करने पर स्वयं नपे जायेंगे. अपने क्षेत्र में जो भी अपराधी है उसे गिरफतार कर जेल भेजें. रात्रि गश्ति के साथ-साथ रोज वाहन चेकिंग करें. उन्होंने चुनाव को देखते हुए बाहरी अपराधी पर पैनी नजर रखने, सीमावर्ती क्षेत्र जो दूसरे जिला से संदिग्ध लोग आते हैं उस पर विषेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. एसडीपीओ श्री कुमार ने सभी थानाध्यक्ष को सख्त देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति मारपीट दंगा फसाद करता हो तो उसे सबसे बख्श नहीं त्वरित कारवाई करें. वहीं धार्मिक स्थल, बाजार-हाट, सार्वजनिक स्थलों पर कोई ताड़ी बेचते नजर आये तो उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करें. यदि किसी प्रकार की शिथिलता बरतते हैं तो उक्त क्षेत्र के थानाध्यक्ष के विरूद्घ वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा. इस मौके पर बिरौल थाना इंसपेक्टर जितेन्द्र नारायण सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर बिनोद मंडल, जमालपुर थानाध्यक्ष द्गिम्बर यादव, बड़गांव ओपी प्रभारी अंजेश कुमार सहित घनश्यामपुर एवं कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version