अखाड़ा सदस्यों को रामनवमी समिति करेगी सम्मानित
अखाड़ा सदस्यों को रामनवमी समिति करेगी सम्मानित लाइसेंस लेने के लिए आवेदन की अपील दरभंगा : रामनवमी पर्व को लेकर गुरुवार को नाका 5 स्थित महावीर मंदिर परिसर में जिला रामनवमी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अजय जालान ने की. इसमें इस वर्ष अखाड़ा समितियों को तलवार, गमछा तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने का […]
अखाड़ा सदस्यों को रामनवमी समिति करेगी सम्मानित लाइसेंस लेने के लिए आवेदन की अपील दरभंगा : रामनवमी पर्व को लेकर गुरुवार को नाका 5 स्थित महावीर मंदिर परिसर में जिला रामनवमी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अजय जालान ने की. इसमें इस वर्ष अखाड़ा समितियों को तलवार, गमछा तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर कहा गया कि जिन अखाड़ों का लाइसेंस अभी तक नही बना है, आवेदन भी नहीं किया है, वे अखाड़ा कार्यालय से फार्म प्राप्त कर शीघ्र आवेदन करें. मौके पर झांकी में किसी भी तरह की आपत्तिजनक दृश्य नहीं बनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि संध्या 7.30 बजे झांकियों का झंडा मिलान किया जायेगा. बैठक में महासचिव लक्ष्मी नारायण साह, उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, विनय कुमार दास, सुजित मल्लिक, मनोज मंडल, रमेश प्रसाद, अरूण महासेठ, राजेश कुमार, राकेश कुमार, रजनीश चौबे, सौरभ ओझा समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.