नवरात्र पर श्यामा धाम में शतचंडी महायज्ञ आज से

नवरात्र पर श्यामा धाम में शतचंडी महायज्ञ आज से दरभंगा : वासंती नवरात्र के मौके पर मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से श्यामा धाम में आठ अप्रैल से शतचंडी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है. 16 अप्रैल तक चलनेवाले इस महायज्ञ के साथ ही मौके पर श्रीमद् देवी भागवत परायण, दुर्गा सप्तशती पाठ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:42 PM

नवरात्र पर श्यामा धाम में शतचंडी महायज्ञ आज से दरभंगा : वासंती नवरात्र के मौके पर मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से श्यामा धाम में आठ अप्रैल से शतचंडी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है. 16 अप्रैल तक चलनेवाले इस महायज्ञ के साथ ही मौके पर श्रीमद् देवी भागवत परायण, दुर्गा सप्तशती पाठ, जप आदि भी चलता रहेगा. यज्ञ के आचार्य चंद्रकृष्ण मिश्र होंगे. वहीं यजमान के रूप में मंदिर के प्रबंधक डा. चौधरी हेमचंद्र राय अनुष्ठान का संकल्प लेंगे. भगवती की विशेष पूजा-अर्चना प्रधान पुजारी एवं सहायक पुजारी करेंगे. संध्याकाल संगीतमय रामकथा का पाठ गुणानंद झा के द्वारा किया जायेगा. ज्ञातव्य हो कि परंपरा के अनुरूप जुड़शीतल के दिन 14 अप्रैल को मां श्यामा का दिगम्बरा स्वरूप में पूजन होगा.

Next Article

Exit mobile version