पूजा को ले निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
पूजा को ले निकाली गयी कलश शोभा यात्रा बहादुरपुर : प्रखंड क्षेत्र के औझोल पंचायत स्थित ब्रहमस्थान परिसर में वर्षो से श्री श्री 108 चैती दुर्गापूजा मनाया जाता है. इसको लेकर गुरुवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. ़501 कुमारी कन्याओं ने एकमीघाट स्थित अधवारा नदी से जल भर कर पूजा स्थल पर पहुंची. शाहपुर,तारालाही,औझोल […]
पूजा को ले निकाली गयी कलश शोभा यात्रा बहादुरपुर : प्रखंड क्षेत्र के औझोल पंचायत स्थित ब्रहमस्थान परिसर में वर्षो से श्री श्री 108 चैती दुर्गापूजा मनाया जाता है. इसको लेकर गुरुवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. ़501 कुमारी कन्याओं ने एकमीघाट स्थित अधवारा नदी से जल भर कर पूजा स्थल पर पहुंची. शाहपुर,तारालाही,औझोल गांव होते हुये पुन:मंदिर परिसर पहंुची. पूजा समिति के अध्यक्ष राम कुमार मिश्र ने बताया कि 8 अप्रैल को कलश स्थापन,12को वेल न्योति तथा 13 से 16 अप्रैल तक मां की पूजा अर्चना का कार्यक्रम चलेगा. उपाध्यक्ष कैप्टन चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि 1995 ई. से चैती दुर्गा बड़ी धूमधाम से मनाते है़ कलश शोभा यात्रा के दौरान ललित झा,दिलीप मिश्र,कैलास मिश्र,मनोज कुमार सिंह,राम अनुज पासवान,दुर्गा नंन्द मिश्र,मनोज मिश्र आदि दर्जनों ग्रामीण देख रेख में लगे रहे़