फाइन भरने को तैयार रहने पर भी नहीं दी चाबी

फाइन भरने को तैयार रहने पर भी नहीं दी चाबीवाहन चेकिंग के दौरान जवान की बदसलूकी उजागरदरभंगा : लहेरियासराय थाना के एक जवान द्वारा एक बाइक सवार के साथ बदसलूकी करने का मामला गुुुरुवार को प्रकाश में आया. बताया जाता है कि वाहन चालक अपनी बाइक पर तीन व्यक्ति के साथ जा रहा था. चेकिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 9:34 PM

फाइन भरने को तैयार रहने पर भी नहीं दी चाबीवाहन चेकिंग के दौरान जवान की बदसलूकी उजागरदरभंगा : लहेरियासराय थाना के एक जवान द्वारा एक बाइक सवार के साथ बदसलूकी करने का मामला गुुुरुवार को प्रकाश में आया. बताया जाता है कि वाहन चालक अपनी बाइक पर तीन व्यक्ति के साथ जा रहा था. चेकिंग के दौरान जवान द्वारा उसकी बाइक की चाभी ले ली गयी. बाइक चालक ने अपनी गलती मानने तथा फाइन भरने के लिए तैयार रहने बावजूद उसकी चाभी नहीं दी. आखिरकार उसने इसकी जानकारी सिटी एसपी हरकिशोर राय को दी. बाद में सिटी एसपी के संज्ञान लेने तथा विधसम्मत कार्रवाई के बाद बाइक की चाभी दी गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक सवार ने तो गलती की. वह तीन व्यक्ति को अपनी बाइक पर लेकर जा रहा था. इसके बावजूद फाइन लेने के बाद उसे छोड़ा जा सकता था. उसका कहीं जाना बहुत जरुरी था.

Next Article

Exit mobile version