मरीज भूखे पेट, कर्मी गये चुनाव प्रशक्षिण पर

मरीज भूखे पेट, कर्मी गये चुनाव प्रशिक्षण पर दरभंगा : डीएमसीएच के डायट विभाग के कर्मी गुुरुवार को चुनाव प्रशिक्षण पर चले गये. इन कर्मियों के अभाव में मरीजों का खाना नहीं बन सका. इसको लेकर 18 वार्डों के करीब 700 मरीज भूखे पेट रह गये. जानकारी के अनुसार डायट विभाग में करीब एक दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 9:34 PM

मरीज भूखे पेट, कर्मी गये चुनाव प्रशिक्षण पर दरभंगा : डीएमसीएच के डायट विभाग के कर्मी गुुरुवार को चुनाव प्रशिक्षण पर चले गये. इन कर्मियों के अभाव में मरीजों का खाना नहीं बन सका. इसको लेकर 18 वार्डों के करीब 700 मरीज भूखे पेट रह गये. जानकारी के अनुसार डायट विभाग में करीब एक दर्जन कर्मी हैं, लेकिन यहां के सभी कर्मियों को चुनाव प्रशिक्षण में भेज दिया गया. उधर आपूर्तिकर्त्ताओं ने तय सामग्री विभाग को आपूर्ति कर दिया, लेकिन खाना बनाने के लिए कर्मी उपलब्ध नहीं थे. वार्डों में समय पर मरीजों को भोजन आपूर्ति नहीं होने पर लोगों की आवाज गूंजने लगी. परिजन अपने अपने मरीजों के खाना केलिए थाली लेकर इधर-उधर भटक रहे थे. जब दो घंटा बीत गये तो परिजन वार्ड के अन्य कर्मियों से भोजन की सूचना लेने में जुट गये. कर्मियों ने परिजनों को डायट विभाग भेज दिया, जहां कोई कर्मी उपस्थित नहीं पाये गये और न ही खाना बना देखा गया. परिजन बैरंग लौट गये और मरीज भूखे पेट रह गये.

Next Article

Exit mobile version