होर्डिग्स व बैनरों से पटा राजमैदान
दरभंगाः जदयू नेताओं ने संकल्प रैली में अपनी अधिकाधिक सहभागिता पार्टी के वरीय नेताओं के बीच दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को दिन भर होर्डिग एवं बैनर लगवाने में लगे रहे. विधायक, विधान पार्षद एवं कई वरीय पदाधिकारियों के समर्थक आज दिन के 10 बजे से ही विश्वविद्यालय की चहारदीवारी, चौरंगी, श्यामामंदिर के सामने बड़े-बड़े […]
दरभंगाः जदयू नेताओं ने संकल्प रैली में अपनी अधिकाधिक सहभागिता पार्टी के वरीय नेताओं के बीच दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को दिन भर होर्डिग एवं बैनर लगवाने में लगे रहे. विधायक, विधान पार्षद एवं कई वरीय पदाधिकारियों के समर्थक आज दिन के 10 बजे से ही विश्वविद्यालय की चहारदीवारी, चौरंगी, श्यामामंदिर के सामने बड़े-बड़े होर्डिग लगाने में व्यस्त दिखे. विश्वविद्यालय थाना मोड़ से लोहिया चौक तक कई तोरण द्वार एवं सड़क के दोनों ओर होर्डिग लगाये गये हैं.