ट्रबल शूटर::::: शास्त्री पास अभ्यर्थी भी कर सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

ट्रबल शूटर::::: शास्त्री पास अभ्यर्थी भी कर सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी :::::::::: करियर सलाह:::::::::: डाॅ श्रीपति त्रिपाठी पूर्व विभागाध्यक्ष, पीजी धर्मशास्त्र विभाग, कासिंदसं विवि, दरभंगा फोटो ::::03परिचय : डॉ श्रीपति त्रिपाठी सवाल : मैं बीकॉम एकाउंट प्रतिष्ठा की परीक्षा 2015 में दे चुका हूं. करियर के लिए कौन सी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ट्रबल शूटर::::: शास्त्री पास अभ्यर्थी भी कर सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी :::::::::: करियर सलाह:::::::::: डाॅ श्रीपति त्रिपाठी पूर्व विभागाध्यक्ष, पीजी धर्मशास्त्र विभाग, कासिंदसं विवि, दरभंगा फोटो ::::03परिचय : डॉ श्रीपति त्रिपाठी सवाल : मैं बीकॉम एकाउंट प्रतिष्ठा की परीक्षा 2015 में दे चुका हूं. करियर के लिए कौन सी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना लाभकारी सिद्ध होगा. बैंकिंग, रेलवे या एसएससी या और कोई. आलोक रंजन चौधरी, न्यू खराजासराय दरभंगाजबाव : सबसे पहले आप अपनी तैयारी के हिसाब से लक्ष्य निर्धारित करें कि आप क्या बनना चाहते हैं. क्योंकि आपके लिये बहुआयामी द्वार खुले हुए हैं. वैसे विषय के अनुसार आपके लिए बैंकिंग क्षेत्र ज्यादा सुविधाजनक होगा. इसके लिए आवश्यक प्रतियोगी पुस्तकों का अध्ययन के साथ सामान्य ज्ञान व विज्ञान का अध्ययन करें. इससे सफलता जरुर मिलेगी.सवाल : मैं इंटर की पढाई गणित विषय से कर रहा हूं. मैं दारोगा बनना चाहता हूं. इसके लिए मुझे क्या करना होगा तथा तैयारी कैसे करनी होगी. उचित सलाह दें. सत्यम कुमार, माधोपट्टी, दरभंगाजबाव : सबसे पहले आप स्नातक परीक्षा तैयारी के साथ पास कर लें. इसके बाद स्नातक स्तरीय सामान्य प्रतियोगिता परीक्षा पर विशेष ध्यान दें. इसके अलावा शारीरिक प्रशिक्षण भी इसके लिए आवश्यक है. इसके लिए नियमित जॉगिंग भी करें. सवाल : मैं बारहवीं की छात्रा हूं. सेना में अधिकारी बनना चाहती हूं. इसके लिए मुझे क्या करना होगा. पल्लवी आनंद, दरभंगाजबाव : सबसे पहले मन लगाकर ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करेंं और अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास करें. उसके बाद इसकी तैयारी के लिए प्रतियोगी पुस्तकों का अध्ययन करें. साथ ही जीके, जीएस एवं अग्रेजी की तैयारी भी करें. इसके अलावा शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान रखें. सवाल : मैं बीकॉम अंतिम वर्ष का छात्र हूं. सीए बनना चाहता हूं. इसके लिए मुझे क्या करना होगा.मो. हामिल, कुशेश्वरस्थान, दरभंगाजबाव : सीए की पढाई के इंटर एवं ग्रेजुएट दोनों स्तर से किये जाने का प्रावधान है. अगर आप इंटर के आधार पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए सीपीटी की परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा. गे्रजुएट के आधार पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक से पास हैं तो संबंधित संस्थानों में नामांकन की पात्रता आप सीधे तौर पर रखते हैंं. चाहे तो पढाई कर सकते हैं. सवाल : मैं सामान्य कोर्स के तहत गणित से पीजी कर चुका हूं. क्या ज्योतिष विषय से आचार्य में नामांकन करवा सकता हूं.राघवेंद्र झा, तुमौल दरभंगाजबाव : गणित विषय से सामान्य कोर्स के तहत ग्रेजुएट की परीक्षा पास करने के साथ ही ज्योतिष विषय से आचार्य में नामंाकन की पात्रता पूरी कर ली है. इसीलिए आप चाहें तो गणित या फलित ज्योतिष विषय से आचार्य में नामांकन करवा सकते हैं.सवाल : मैं गणित विषय से इंटर की पढाई कर रहा हूं. मेरे लिए किस ब्रांच से बीटेक जॉब ओरिएंटेड करना लाभकारी होगा. इसके साथ ही मुझे यह सलाह भी दें कि किस संस्थान से बीटेक की पढाई करें, जहां न्यूनतम खर्च वहन करना पड़े.मनोज कुमार कुशेश्वरस्थान दरभंगाजबाव : बीटेक करने के लिए कई ट्रेड है. जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, केमिकल, कंप्यूटर साइंस, एलेक्ट्रॉनिक एंड क म्युनिकेशन, सिविल आदि इन ट्रेडों में से पहले आप स्वेच्छा से ट्रेड निर्धारित कर नामांकन लें. वैसे मैकेनिकल एवं एलेक्ट्रॉनिक पुरुष वर्ग के लिये लाभकारी होता है. फीस अमुमन एक जैसा ही होता है. कुछ को छोड़ एक ही जैसा है.सवाल : मैं गणित विषय के साथ इंटर की पढ़ाई कर रहा हूं. मैं बीटेक करना चाहता हूं. बीसी टू कोटि का अर्हता रखता हूं. कृप्या मुझे बताएं की स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत इसकी पढाई कर सकता हूं या नहीं, अगर पढ़ाई कर सकता हूं तो इसके लिए नजदीकी संस्थान कौन और कहां होगा.संतोष कुमार, बरगांव बहेड़ी दरभंगा.जबाव : स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत अगर आप बीटेक करना चाहते हैं तो इस तरह की सुविधा एनजीओ के माध्यम से आरक्षित कोटि के छात्रों के लिए चलायी जाती है. वैसे पटना में शौर्य समृद्धि नामक संस्थान चल रही है. चाहे तो वहां से भी आप संपर्क कर न्यूनतक खर्च के साथ बीटेक की पढ़ाई पूरा कर सकते हैं.सवाल : मैं धर्मशास्त्र विषय के साथ शास्त्री तृतीय खंड की पढाई कर रहा हूं. क्या मैं बैंकिंग की प्रतियोगी परीक्षा में बैठ सकता हूं.राकेश कु मार झा, पिंडारुच, दरभंगाजबाव : नि: संदेह आप उन सभी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जो सामान्य कोर्स के तहत स्नातक स्तरीय परीक्षाएं आयोजित होती है. क्याेंकि शास्त्री की परीक्षा ही स्नातक स्तरीय होता है. इसमें किंतु परंतु सोचने की जरुरत ही नहीं है. सामान्य कोर्स से गे्रजुएट की परीक्षा पास करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान की तैयारी अलग से कनी होती है, लेकिन शास्त्री के सिलेबस में इसकी कोर्स के साथ ही हो जाती है. इसीलिए उसकी तैयारी में आपको केवल सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी, गणित से संबंधित विषयों की तैयारी से ही सफलता पा सकते हैं. सवाल : मैं सामान्य कोर्स के तहत इंटर की परीक्षा पास कर चुका हूं. क्या शास्त्री में सीधा नामांकन करवा सकता हूं या फिर मुझे उपशास्त्री करना होगा. रजनीश चौपाल, लगमा दरभंगाजबाव : शास्त्री में नामांकन आप सीधा करवा सकते हैं. इंटर की उपशास्त्री के समतुल्य है. इसलिए अलग से इसकी परीक्षा नहीं देनी है, लेकिन शास्त्री में नव्य व्याकरण, मिमांसा, वेदांत एवं ज्योतिष विषय को छोड़ अन्य विषयों को शास्त्री में सीधा नामांकन करवा सकते हैं. इसके साथ साथ आपकों शास्त्रीय तृतीय खंड से पूर्व आंशिक परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा तभी शास्त्री की अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.सवाल : शास्त्री द्वितीय खंड का छात्र हूं. क्या सेना में जाना चाहता हूं, जा सकता हूं या नहीं. अमरेश कुमार झा, भालपट्टी दरभंगाजबाव : सबसे पहले अच्छी तैयारी करते हुए अच्छे अंकों के साथ शास्त्री तृतीय खंड की परीक्षा पास कर लें. इसके बाद स्नातक स्तरीय सेना मं निकलनेवाली सभी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. सेना में संस्कृ त के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करनेवाले छात्रों के लिए धर्म गुुरु का विशेष पद होता है. आप चाहें तो उसकी तैयारी भी कर सकते हैं. यह ज्वाइंट कमांडिंग ऑफिसर के रैंक का पद है. इस पद के लिये भी तैयारी कर सकते हैं. सवाल : मैं शास्त्री की परीक्षा पास कर चुका हूं. वर्ष 2015 में मैं अब किस तरह क ी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकता हूं. रजनीश कुमार, कोर्थू दरभंगाजबाव : आपके लिए बहुआयामी द्वार खुला हुआ है. आप स्नातक स्तरीय जिस परीक्षा की तैयारी करना चाहते है कर सकते हैं. आप यूपीएससी, बीपीएससी, बैंकिंग, रेलवे, एसएससी जैसी किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए अपनी इच्छा एवं तैयारी के अनुकूल सबसे पहले लक्ष्य निर्धारित कर लें और उसके बाद निर्धारित लक्ष्य की ओर कदम बढाएं.

Next Article

Exit mobile version