कैंपस : शासी निकाय के गठन पर फैसला आज
कैंपस : शासी निकाय के गठन पर फैसला आज कुलपति ने बुलायी सिंडिकेट की बैठकदरभंगा : लनामिवि प्रशासन ने नौ अप्रैल को सिंडिकेट की बैठक बुलायी है. कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय पर आयोजित होनेवाली बैठक के लिए 15 एजेंडा निर्धारित किया जा चुका है. इसमें संबद्ध कॉलेजों में शासी […]
कैंपस : शासी निकाय के गठन पर फैसला आज कुलपति ने बुलायी सिंडिकेट की बैठकदरभंगा : लनामिवि प्रशासन ने नौ अप्रैल को सिंडिकेट की बैठक बुलायी है. कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय पर आयोजित होनेवाली बैठक के लिए 15 एजेंडा निर्धारित किया जा चुका है. इसमें संबद्ध कॉलेजों में शासी निकाय या तदर्थ समिति का गठन, नैनो टेक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना, विश्वविद्यालय परिसर में काफी हाउस खोलने परविचार, विवि के प्रशासनिक कार्यालय, परीक्षा विभाग तथा अन्य संलग्न कार्यालयों का ऑटोमेशन किये जानले पर विचार सहित अन्य मुद्दे शामिल है. बता दें कि संबद्ध कॉलेजों में शासी निकाय गठन का मुद्दा विगत चार माह से काफी चर्चा में है. इसको लेकर विवि मुख्यालय पर कई आंदोलनात्मक कार्यक्रम भी हो चुका है. साथ ही इसके गठन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित आंदोलनकारी भी राजभवन को लिखा है, जिसके आलोक में राज्यपाल सचिवालय से विवि के कुलसचिव को नियमानुसार कार्रवाई करने का पत्र भी आ चुका है. सबसे मजेदार बात तो यह है कि इतना सबकुछ होने के बाद भी जिन कॉलेजों शासी निकाय का गठन नहीं हो सका है. उस तरह के बहुसंख्यक कॉलेज के सचिव स्वयं सिंडिकेट के सदस्य है. ऐसी परिस्थिति में देखना है कि बैठक के एजेंडा के प्रति सदस्यों का रुख किस ओर होता है.