रामनवमी: लाउडस्पीकर बजाने का समय नर्धिारित करने पर ऐतराज

रामनवमी: लाउडस्पीकर बजाने का समय निर्धारित करने पर ऐतराज जिला समिति ने परंपरा तोड़ने को बताया गलतदरभंगा: रामनवमी पर झांकी निकालने, झंडा मिलान तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने के लिए समय निर्धारित किये जाने पर जिला रामनवमी समिति ने आपत्ति जतायी है. शुक्रवार को नाका 5 स्थित महावीर मंदिर में समिति की आपात बैठक इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

रामनवमी: लाउडस्पीकर बजाने का समय निर्धारित करने पर ऐतराज जिला समिति ने परंपरा तोड़ने को बताया गलतदरभंगा: रामनवमी पर झांकी निकालने, झंडा मिलान तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने के लिए समय निर्धारित किये जाने पर जिला रामनवमी समिति ने आपत्ति जतायी है. शुक्रवार को नाका 5 स्थित महावीर मंदिर में समिति की आपात बैठक इस मुद्दे पर हुई. इसमें गत 7 अप्रैल को लहेरियासराय थाने पर इस निमित्त हुई बैठक पर विमर्श किया गया. साथ ही शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी मनाने का निर्णय लिया गया. विवादित झांकी नहीं निकालने पर समिति के सदस्य एकमत रहे, लेकिन 10 बजे रात के बाद उच्च न्यायालय के आदेशानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रोक पर चिंता जाहिर की गयी. मौके पर सदस्यों ने कहा कि दरभंगा में रामनवमी का पुराना इतिहास है. काफी उत्साह के साथ यह मनाया जाता है. बड़ी संख्या में अखाड़ों से झांकियां निकलती हैं. रात्रि 12 बजे से पूर्व सभी झांकियों का मिलान चौक से गुजरना संभव नहीं है. इसलिए प्रशासन इसमें पहल कर समस्या को दूर करे. ज्ञातव्य हो कि लहेरियासराय थाने पर हुई बैठक में भी इस मुद्दे पर सदस्यों ने ऐतराज जाहिर किया था. इसको लेकर शोर-शराबा भी हुआ था. समिति के अध्यक्ष अजय कुमार जालान की अध्यक्षता में नगर विधायक संजय सरावगी, महासचिव लक्ष्मी नारायण साह, उपाध्यक्ष नवीन सिन्हा, विजय दास, सुजित मल्लिक, कार्तिकेय कुमार, राजेश चौधरी, रजनीश चौबे, सौरभ ओझा, अमर राम, विश्वनाथ शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version