नशे में धुत राजस्व कर्मचारी ने मचाया उत्पात
नशे में धुत राजस्व कर्मचारी ने मचाया उत्पात सिंहवाड़ा : बिहार सरकार बिहार मे पूर्ण शराब बंदी कर रखी है लेकिन सरकार के ही कर्मचारी यदि नशे मे धूत रहे तो आम लोगों का क्या कहना.तीन दिन पहले ही डीएम एवं एसएसपी ने प्रखंड मुख्यालय पर शराब नहीं पीने की शपथ दिलायी थी. सब बातों […]
नशे में धुत राजस्व कर्मचारी ने मचाया उत्पात सिंहवाड़ा : बिहार सरकार बिहार मे पूर्ण शराब बंदी कर रखी है लेकिन सरकार के ही कर्मचारी यदि नशे मे धूत रहे तो आम लोगों का क्या कहना.तीन दिन पहले ही डीएम एवं एसएसपी ने प्रखंड मुख्यालय पर शराब नहीं पीने की शपथ दिलायी थी. सब बातों को भुलाकर शुक्र वार को भरवाड़ा के राजस्व कर्मचारी पचकौड़ी महतो नशे मे धुत होकर सिंहवाड़ा की ओर से अपने बाइक से किसी तरह सिमरी तक पहुंचे और बाइक सहित पोस्ट ऑफिस चौक के निकट गिर पड़े.आसपास के लोग उसे उठाने पहुंचे की उसने अनाप शनाप बोलना शुरू कर दिया. इसके बाद स्थानीय दुकानदार विनोद साह के किराना दुकान मे लगे शीशा को फोड़ दिया. इस पर लोग आक्रोशित हो गये.लेकिन वह अपना बाइक लेकर भागना चाहे लेकिन फिर दिवाल मे ठोकर मार दिया और गिर पडे.इसके बाद लोगों ने ज्यादा नशे मे होने के कारण उसे पकड़ कर बगल के मंदिर पर बैठा दिया. बाद में सिमरी थाना की पुलिस ने पहुंचकर कर्मचारी एवं उसके बाइक को अपने कब्जे में ले लिया.