नवरात्रा पर श्यामा मंदिर में अनुष्ठान शुरू

नवरात्रा पर श्यामा मंदिर में अनुष्ठान शुरू सप्त चंडी महायज्ञ के साथ चल रहा राम कथा प्रवचनदरभंगा : वासंती नवरात्र पर श्यामा मंदिर में विशेष पूजा हो रही है. मौके पर परंपरानुरुप शुक्र वार को सप्त चंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. यज्ञ के आचार्य पंडित चंद्रकृष्ण मिश्र ने मंदिर के प्रबंधक डॉ चौधरी हेमचंद्र राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

नवरात्रा पर श्यामा मंदिर में अनुष्ठान शुरू सप्त चंडी महायज्ञ के साथ चल रहा राम कथा प्रवचनदरभंगा : वासंती नवरात्र पर श्यामा मंदिर में विशेष पूजा हो रही है. मौके पर परंपरानुरुप शुक्र वार को सप्त चंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. यज्ञ के आचार्य पंडित चंद्रकृष्ण मिश्र ने मंदिर के प्रबंधक डॉ चौधरी हेमचंद्र राय को यज्ञ का संकल्प दिलाया. वहीं सप्तशती पाठ देवी भागवत परायण व जप भी शुरु हुआ. संध्याकाल गुणानंद झा के संगीतमय रामकथा प्रवचन में श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे. उन्होंने कहा कि श्रद्धा जिनके पास है भक्ति वही कर सक ते हैं. इसके बाद भजन शुरु हुआ. डॉ ममता ठाकुर, अनुपमा मिश्र, विभा झा, अशोक झा आदि ने मधुर भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. इससे पूर्व मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा, डॉ बैद्यनाथ चौधरी, रामनारायण मिश्र, उदयशंकर मिश्र, विनोद कुमार झा, डॉ राजेश्वर पासवान, डॉरमेश झा, विनोद कुमार, महानंद ठाकु र समेत श्यामभक्त मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version