30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नामांकन को ले प्रखंड कार्यालय पर उमड़ा जनसैलाव

नामांकन को ले प्रखंड कार्यालय पर उमड़ा जनसैलाव फोटो: 30,38परिचय : समर्थकों के साथ प्रत्याशी हायाघाट: प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर जनसैलाव उमड़ पड़़ लोगों का तांता प्रखंड मुख्यालय के सामने आम के बगीचे व हाईस्कूल प्रागंण में सहित हायाघाट-हथौड़ी पथ पर दिन भर लगा रहा़ नामांकन का कार्य […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नामांकन को ले प्रखंड कार्यालय पर उमड़ा जनसैलाव फोटो: 30,38परिचय : समर्थकों के साथ प्रत्याशी हायाघाट: प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर जनसैलाव उमड़ पड़़ लोगों का तांता प्रखंड मुख्यालय के सामने आम के बगीचे व हाईस्कूल प्रागंण में सहित हायाघाट-हथौड़ी पथ पर दिन भर लगा रहा़ नामांकन का कार्य देर शाम तक जनरेटर चला कर किया गया़ मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य में नामांकन को लेकर लम्बी कतार देखी गयी़ हालाकि प्रशासन की ओर से पीने का पानी का प्रबंध नहीं रहने के कारण पानी पीने के लिए दिन भर लोग इधर-उधर भटकते रहे़ प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेम कुमार ने बताया कि सरपंच पद के लिए सांख्यिकी पदाधिकारी दुर्गा नन्द झा के समक्ष मल्हीपट्टी उत्तरी से मुसर्रत फिरदौस, श्रीरामपुर से श्याम नारायण लाल देव नरेश व रामाश्रय लाल देव, रसूलपुर से मंजू देवी, घोषरामा से महालक्ष्मी देवी, पौराम से निर्मला देवी व परमिला देवी, सिधौली से रूदल दास, बिन्देश्वर दास एवं लाल बाबु पासवान, मझौलिया से रानी देवी व भगवती देवी, आनन्दपुर-सहोड़ा से महेन्द्र पासवान व नित्यानंद झा सहित 22 अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया़ सीओ संजय कुमार के समक्ष दाखिल मुखिया पद पर आनन्दपुर-सहोड़ा से रमण जी चौधरी, नसीब पासवान, बसहा मिर्जापुर से राज कुमार चौधरी, पौराम से अनीता देवी सहित अन्य अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया़ किया़ वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए बीइओ हरिशंकर झा के समक्ष विभिन्न पंचायत के 61 अभ्यर्थीयों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया़ सूत्रों के मुताबिक मुखिया पद व वार्ड सदस्य पद के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थीयों के पहुंच ने के कारण शाम 4 बजे के बाद चिन्हित कर पर्ची दिया गया जिसका नामांकन कार्य रात आठ बजे तक जारी था़निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक सिंहवाड़ा : बीडीओ डॉ शशि प्रकाश ने शुक्र वार को विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में मध्य विद्यालय सिंघवाड़ा में 11 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. मध्य विद्यालय कटासा में भी यही स्थिति थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels