कैंपस : पारित बजट के तहत दिया जाये एसीपी व एमएसीपी का लाभ

कैंपस : पारित बजट के तहत दिया जाये एसीपी व एमएसीपी का लाभ दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के अधिषद सदस्य सह कर्मचारी प्रतिनिधि रघुनंदन लाल कर्ण एवं मदन प्रसाद राय ने विवि प्रशासन की ओर से की जा रही एसीपी एवं एमएसीपी की समीक्षा के बावत कुलपति को आवेदन दिया है. आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

कैंपस : पारित बजट के तहत दिया जाये एसीपी व एमएसीपी का लाभ दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के अधिषद सदस्य सह कर्मचारी प्रतिनिधि रघुनंदन लाल कर्ण एवं मदन प्रसाद राय ने विवि प्रशासन की ओर से की जा रही एसीपी एवं एमएसीपी की समीक्षा के बावत कुलपति को आवेदन दिया है. आवेदन के माध्यम से इन्होंने कहा है कि विभिन्न निकायों से पारित बजट में दर्शाये गये वेतनमान को बगैर राज्यादेश व कुलाधिपति के आदेश के बिना समीक्षा किया जाना नियमानुकूल नहीं है. विवि प्रशासन की ओर से ऐसा किया जाना वित्त समिति, सिंडिकेट एवं सीनेट की अवहेलना है. इनका कहना है कि विभिन्न निकायों द्वारा पारित बजट के आलोक में एसीपी एव एमएसीपी का लाभ यथाशीघ्र किया जाये.

Next Article

Exit mobile version