भूसा घर से पुलिस ने बरामद किया 20 कार्टून शराब
भूसा घर से पुलिस ने बरामद किया 20 कार्टून शराब एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार फोटो :: 5परिचय : शराब के साथ पुलिस गिरफ्त में कारोबारी कमतौल : शराबबंदी को लेकर जहां पुलिस प्रशासन सक्रिय भूमिका में नजर आने लगी हैं. वहीं लोगों में भी धीरे-धीरे जागरूकता बढ़ी है. लोग तालाब और भूसा घर […]
भूसा घर से पुलिस ने बरामद किया 20 कार्टून शराब एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार फोटो :: 5परिचय : शराब के साथ पुलिस गिरफ्त में कारोबारी कमतौल : शराबबंदी को लेकर जहां पुलिस प्रशासन सक्रिय भूमिका में नजर आने लगी हैं. वहीं लोगों में भी धीरे-धीरे जागरूकता बढ़ी है. लोग तालाब और भूसा घर में छिपाकर रखे गये शराब की सूचना पुलिस तक पहुंचाने लगे हैं. इसी क्रम में गुरुवार की रात करीब आठ बजे छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें बरिऔल पंचायत के कहरिया गांव निवासी बिल्टू सहनी के पुत्र श्रवण सहनी और परमेश्वर सहनी के पुत्र राजकुमार सहनी के संयुक्त घर से 20 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया. मौके से राजकुमार सहनी को गिरफ्तार करने में भी पुलिस को सफलता मिली. जबकि श्रवण सहनी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहा. शराब की बरामदगी और गिरफ्तारी से उत्साहित पुलिस कर्मियों ने आसपास का चप्पा-चप्पा छान दिया. तालाब तक में तलाशी अभियान चलाया गया. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया की बरामद शराब भूसा घर व चापाकल के पास छिपाकर रखा गया था.सामान बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. छापेमारी में एएसआई ललन शर्मा सहित पुलिस बल और कई चौकीदार साथ थे.