कैंपस…..सीएम साइंस कॉलेज में सेमिनार का दौर जारी

कैंपस…..सीएम साइंस कॉलेज में सेमिनार का दौर जारी दरभंगा : सीएम साइंस कॉलेजों के अधीनस्थ विभागों की ओर से सेमिनारों के आयोजन का दौर चलने लगा है. सभी विभाग इसको लेकर सक्रिय हो गये. इसमें रसायन शास्त्र विभग ने जहां आगे बढ़कर सेमिनार आयोजित कर इतिश्री कर लिया है, वहीं गणित विभाग की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

कैंपस…..सीएम साइंस कॉलेज में सेमिनार का दौर जारी दरभंगा : सीएम साइंस कॉलेजों के अधीनस्थ विभागों की ओर से सेमिनारों के आयोजन का दौर चलने लगा है. सभी विभाग इसको लेकर सक्रिय हो गये. इसमें रसायन शास्त्र विभग ने जहां आगे बढ़कर सेमिनार आयोजित कर इतिश्री कर लिया है, वहीं गणित विभाग की ओर से 9 अप्रैल को, भौतिकी विभाग की ओर से 11 अप्रैल को एवं वनस्पति शास्त्र विभाग की ओर से 12 अप्रैल को सेमिनार आयोजित करने की तैयारी में जुट गया है. इसमें केवल जंतुविज्ञान विभाग की ओर से केवल तिथि का निर्धारण सेमिनार के लिए नहीं हो सकी है. प्रधानाचार्य डा. अरविंद कुमार झा ने कहा कि 11 अप्रैल को भौतिकी विभाग में आयोजित होने वाले सेमिनार में लनामिवि कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा शिरकत करेंगे. वैसे सभी विभागों की ओर से सेमिनार का बेहतर आयोजन की तैयारी चल रही है. उन्होंने नैक निरीक्षण के बाबत चल रही तैयारी के बाबत पूछे जाने पर कहा कि एसएसआर का काम अंतिम चरण में है. जल्द ही नैक मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया जाय, उसकी तैयारी में कॉलेज प्रशासन पूर्ण रूप से जुटा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version