मैट्रिक के टॉपरों को सम्मानित करेंगे पूर्व केंद्रीय उर्जा सचिव

मैट्रिक के टॉपरों को सम्मानित करेंगे पूर्व केंद्रीय उर्जा सचिव 16 अप्रैल को जेएम उच्च विद्यालय में रखा गया है कार्यक्रमकमतौल.+ 2 जेएम उवि और + 2 आरएस गर्ल्स उवि कमतौल के वर्ष 14 और 15 में मैट्रिक परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को 16 अप्रैल को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भारत सरकार के पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

मैट्रिक के टॉपरों को सम्मानित करेंगे पूर्व केंद्रीय उर्जा सचिव 16 अप्रैल को जेएम उच्च विद्यालय में रखा गया है कार्यक्रमकमतौल.+ 2 जेएम उवि और + 2 आरएस गर्ल्स उवि कमतौल के वर्ष 14 और 15 में मैट्रिक परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को 16 अप्रैल को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भारत सरकार के पूर्व ऊर्जा सचिव रहे स्थानीय अहियारी गाव निवासी आरबी शाही द्वारा दिया जायेगा. इसकी सूचना संबंधित विद्यालय को दी गयी है. कार्यक्रम का आयोजन जेएम उवि के सभागार में होगा. जिसमें + 2 आरएस गल्र्स उवि से वर्ष 14 का टॉपर कमतौल के रामनाथ प्रसाद की पुत्री आरती कुमारी, रघौली निवासी रामविनय ठाकुर की पुत्री डिंपल कुमारी व वर्ष 15 का टॉपर कमतौल निवासी पवन साह की पुत्री मनीषा कुमारी, श्रीराम ठाकुर की पुत्री अनामिका कुमारी का नाम शामिल है. वहीं + 2 जेएम उवि से वर्ष 14 में कमतौल निवासी दिलीप कुमार के पुत्र चंद्र मोहन कुमार, कामेश्वर प्रसाद के पुत्र अमरजीत कुमार व वर्ष 15 में कमतौल के राकेश कुमार के पुत्र सौम्य कुमार और केतुका बरियौल निवासी अम्बिका प्रसाद यादव के पुत्र चंदन कुमार टॉपर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version