दिन में निकलते हैं तो रहें सावधान, लू की बन रही स्थिति
दिन में निकलते हैं तो रहें सावधान, लू की बन रही स्थिति 41 डिग्री के उपर तापमान पहुंचने की जतायी जा रही संभावना दरभंगा : अप्रैल माह के शुरुआत में ही झूलसा देने वाली धूप निकलनी शुरू हो गयी है. मौसम का पारा काफी उपर चढने लगा है. यह 41 डिग्री के उपर पहुंचने की […]
दिन में निकलते हैं तो रहें सावधान, लू की बन रही स्थिति 41 डिग्री के उपर तापमान पहुंचने की जतायी जा रही संभावना दरभंगा : अप्रैल माह के शुरुआत में ही झूलसा देने वाली धूप निकलनी शुरू हो गयी है. मौसम का पारा काफी उपर चढने लगा है. यह 41 डिग्री के उपर पहुंचने की ओर है. इसलिए दिन में निकलते हैं तो सावधान रहें. पछिया हवा के चलने के कारण कहीं कहीं लू की स्थिति बन रही है. यह कहना है कि मौसम विभाग का. राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण मौसम परामर्शी के द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 13 अप्रैल तक मौसम का पारा अधिकतम 41 डिग्री तक पहुंच जायेगा. आसमान प्राय : साफ रहेगा. इस वजह से 8 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी. न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.