प्रशक्षिण पूरा, नहीं मिला संवर्द्धन कोर्स का प्रमाण पत्र

प्रशिक्षण पूरा, नहीं मिला संवर्द्धन कोर्स का प्रमाण पत्र प्रशिक्षित होने के बावजूद मिल रहा अप्रशिक्षित वेतनहाल संवर्द्धन कोर्स से प्रशिक्षित नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों कादरभंगा : सरकार के निर्देश से अप्रशिक्षित शिक्षकों का संवर्द्धन कोर्स कराया गया. प्रशिक्षण चर्या पूरा हुए छह माह से ऊपर बीतने को है, किंतु एक सत्र के प्रमाण पत्र अबतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

प्रशिक्षण पूरा, नहीं मिला संवर्द्धन कोर्स का प्रमाण पत्र प्रशिक्षित होने के बावजूद मिल रहा अप्रशिक्षित वेतनहाल संवर्द्धन कोर्स से प्रशिक्षित नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों कादरभंगा : सरकार के निर्देश से अप्रशिक्षित शिक्षकों का संवर्द्धन कोर्स कराया गया. प्रशिक्षण चर्या पूरा हुए छह माह से ऊपर बीतने को है, किंतु एक सत्र के प्रमाण पत्र अबतक हस्तगत नहीं कराया गया है. जिस कारण इस सत्र के किसी भी शिक्षकों को अप्रशिक्षित वेतन से ही संतोष करना पड़ रहा है. कई शिक्षकों ने बताया कि प्रशिक्षण चर्या की सारी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है. इसके बाद भी इस कोर्स का प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. कार्यालयों के चक्कर लगाने के बाद आज कल में अब छह महीने बीत चुके हैं. बताते चलें कि इससे पूर्व के सत्रों का प्रमाण पत्र काफी हो हल्ला के बाद ही शिक्षकों को मिला था. इस बार भी कमोवेश ऐसा ही स्थिति होती जा रही है. शिक्षकों मेें धीरे-धीरे आक्रोश पनपता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version