अगलगी में तेरह एकड़ में लगी गेहूं की फसल राख

अगलगी में तेरह एकड़ में लगी गेहूं की फसल राख फोटो :::31, 32परिचय :: कुशेश्वरस्थान में अग्निशामक के साथ ग्रामीण, अगलगी में जलकर खाक गेहूं की फसल कुशेश्वरस्थान : अंचल क्षेत्र के वड़गॉव गांव के दक्षिण चौर में शुक्र वार की दोपहर बिजली के 11 हजार संचरण लाइन के पोल पर इनसुलेटर के ब्रस्ट होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

अगलगी में तेरह एकड़ में लगी गेहूं की फसल राख फोटो :::31, 32परिचय :: कुशेश्वरस्थान में अग्निशामक के साथ ग्रामीण, अगलगी में जलकर खाक गेहूं की फसल कुशेश्वरस्थान : अंचल क्षेत्र के वड़गॉव गांव के दक्षिण चौर में शुक्र वार की दोपहर बिजली के 11 हजार संचरण लाइन के पोल पर इनसुलेटर के ब्रस्ट होने से लगी आग में किसानों के साढ़े तेरह बीघा गेहूं जलकर राख हो गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़गॉव से अदलपुर जाने वाले ग्यारह हजार लाइन में बीच चौड़ में पोल पर इनसुलेटर के आवाज से निकली चिंगाड़ी खेत में काटकर पसरे किसान के गेहूं पर जा गिरी.देखते ही देखते तेज पछिया हवा के सहारे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.ग्रमीण किसानों के साथ निवर्तमान मुखिया बादल सिंह व अदलपुर गॉव निवासी शिक्षक रामचन्द्र पासवान ने आधा दर्जन पांच किलो वाले अग्निशामक के सहारे खेतों से हरा मक्का की पेड़ तोड़कर आग बुझाने को जुझते रहे़. वहीं आगलगी की सूचना मिलते ही सीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बिरौल से अग्निशमन की दमकल गाड़ी को सीआइ गौत्तमसेन गुप्ता के साथ भेजा. दमकल गाड़ी के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया .परन्तु तब तक गरीब छोटे छोटे तैईस बटाईदार किसान संजय महतो,राज किशोर नाथ,बनीलाल राय,विनोद चौपाल,साधू चौपाल,शिवनारयण चौपाल सहित 23 किसानों की कटकर खेत में पसरे व लगा हुआ गेहूं तथा मक्का की फसल जलकर स्वाहा हो गया.साथ ही सीआइ गौत्तमसेन गुप्ता ने घंटे भर घटना स्थल पर डटे रहकर पीडि़त किसानों की सूची तैयार किया.हनुमाननगर: आग ने शुक्र वार की दोपहर विशनपुर थाना क्षेत्र के काली चौर में तबाही मचा दी. इस भीषण आग से पटोरी निवासी चंदेश्वर चौधरी की एक एकड़ खेत में लगी गेहूं की तैयार फसल तथा बिसी गांव के गंगाधर मंडल के लगभग तीन एकड़ के भूसे का ढेर जलकर खाक हो गया.आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल सका था. पटोरी पंचायत के निवर्तमान मुखिया राधामोहन चौधरी ने आग को बेकाबू होते देख जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से फायर ब्रिगेड की गाड़ी के लिए फोन से संपर्क साधा लेकिन कोई भी गाड़ी नहीं पहुंच सका. इस क्षेत्र के लोगों के लिए खबर अच्छी थी कि आग लगने की खबर सुनते ही अगल-बगल के गांव के लगभग ढाई से तीन हजार लोग इकठ्ठा हो गये, जिनके द्वारा किसी तरह पम्पसेट से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया जा सका ,नहीं टो उस चौर में पटोरी,बसंत,डीहलाही,गोढैला तथा हब्बीपुरके किसानों की सैंकड़ों एकड़ में लगी फसल आग की भेंट चढ जाती. इस घटना की सूचना मिलते ही सीओ भुवनेश्वर झा ने आग से आहत किसान को सांत्वना देते हुए जिला आपदा रहत कोष से सहायता राशि दिलाने की बात कही. मनीगाछी : राघोपुर छरापटी टोल निवासी मो. जाकिर का घर जलकर खाक हो गया. तेज पछवा हवा के कारण घर को बचाया नही जा सका. सीओ भाष्कर कुमार मंडल ने बताया कि राहत सामग्री मुहाया करा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version