कैंपस : छात्र नौजवानों ने निकाला विजय जुलूस

कैंपस : छात्र नौजवानों ने निकाला विजय जुलूस दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा के डिग्री मामले में उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये क्लीन चिट पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए छात्र, नौजवान, कर्मचारियों एवं बुद्धिजीवियों की ओर से विजय जुलूस निकाला गया. यह जुलूस श्यामा मंदिर द्वार से निकली जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

कैंपस : छात्र नौजवानों ने निकाला विजय जुलूस दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा के डिग्री मामले में उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये क्लीन चिट पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए छात्र, नौजवान, कर्मचारियों एवं बुद्धिजीवियों की ओर से विजय जुलूस निकाला गया. यह जुलूस श्यामा मंदिर द्वार से निकली जो विवि मुख्यालय के प्रशासनिक भवन के चारो ओर परिक्रमा किया. कुलपति के कार्यालय में पहुंचकर जुलूस के नेतृत्वकारियों ने कुलपति को बधाई दी. कुलपति ने बधाई स्वीकार अपने कार्यालीय कक्ष से बाहर आकर जुलूस में शामिल लोगों से सहयोग की अपील की. कुलपति ने कहा कि सत्य पर चलने वालाें को विलंब तो होती है, परंतु विजय निश्चित है. यह कहते हुए कु लपति पुन: अपने कार्यालय लौट गये. बधाई देने के बाद जुलूस में शामिल लोगाें को संबोधित करते हुए छात्र राजद के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार राजेश ने कहा कि वर्त्तमान कुलपति के नेतृत्व में विवि का सर्वांगीण विकास हुआ है. शैक्षणिक माहौल बना है. शिक्षा कर्मियों के कार्य संस्कृति में सुधार हुआ है. नैक का सफल निरीक्षण हो सका है. इस विवि को क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय खेलों के आयोजन मेें सफलता मिली है.

Next Article

Exit mobile version