ट्रबल शूटर: लेप्रोस्कोपी विधि से कराएं ऑपरेशन

ट्रबल शूटर: लेप्रोस्कोपी विधि से कराएं ऑपरेशन इ::::::::::::डाक्टरी सलाहकार ::::::::: डॉ विजेंद्र मिश्रालेप्रोस्कोपी सर्जन,दरभंगा फोटो : 01परिचय : डा. विजेंद्र मिश्रा सवाल : एक सप्ताह से पेट में दर्द है. भूख नहीं लगती है. नीलम देवी, छपकीजबाव : अल्ट्रासाउंड कराकर विशेषज्ञ डाक्टरांे से सलाह लें.सवाल : हाथ व पांव में झुनझुनी लगता है.मोहन यादव, दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ट्रबल शूटर: लेप्रोस्कोपी विधि से कराएं ऑपरेशन इ::::::::::::डाक्टरी सलाहकार ::::::::: डॉ विजेंद्र मिश्रालेप्रोस्कोपी सर्जन,दरभंगा फोटो : 01परिचय : डा. विजेंद्र मिश्रा सवाल : एक सप्ताह से पेट में दर्द है. भूख नहीं लगती है. नीलम देवी, छपकीजबाव : अल्ट्रासाउंड कराकर विशेषज्ञ डाक्टरांे से सलाह लें.सवाल : हाथ व पांव में झुनझुनी लगता है.मोहन यादव, दिल्ली मोड़, दरभंगाजबाव : कमजोरी का लक्षण हो सकता है. खानपान पर ध्यान दंे.सवाल : हॉर्निया का ऑपरेशन हुआ है. अभी तक फॉलिज नहीं हटा है.माता रानी, अलीनगर जबाव : ऑपरेशन के चार दिन के बाद फॉलिज हट जायेगा.सवाल : एक डाक्टर ने लक्षण के आधार पर पाइल्स का ऑपरेशन कराने की सलाह दी है. महालक्ष्मी देवी, नीमपोखरजबाव : डॉक्टरी सलाह मानें और शीघ्र ऑपरेशन करावें.सवाल : उन्हें आंत फं सने की शिकायत है. इसके लिए कारगर ऑपरेशन बताएं.विनय राय चिकनी सदर.जबाव : लेप्रोस्कोपी विधि से ऑपरेशन कराएं. इस विधि में कोई चिरा नहीं लगाना पड़ता है.सवाल : सिर में बराबर चक्कर आता रहता है. कभी कभार गिर भी जाते हैं. बीणा देवी, मिश्रटोलाजबाव : सीटी स्कैन जांच कराएं और न्यूरो डाक्टर से मिलें.सवाल : दिल्ली में एक डाक्टर ने आंत सड़ने की बात कही है. वे क्या करंे. अरशद रज्जाक, बाकरगंजजबाव : जांच रिपोर्ट में यह बात आयी है तो बिना देरी किये शीघ्र ऑपरेशन करा लेंं. सड़ा आंत काटकर हटा दिया जायेगा. इसके बाद आप चंगा हो जायेंगे.सवाल : शौच के रास्ते से शौच के समय खून निकलता है. शौच करने में काफी परेशानी होती है. यह स्थिति कष्टकर है.वीरेंद्र कामत, बिरौलजबाव : यह लक्षण बाबासीर (पाइल्स) का है. इसे फिशर कहा जाता है. ऐसे रोग में कब्जियत की भी शिकायत रहती है. इसका ऑपरेशन माइनर है.सवाल : जांच रिपोट्र में बच्चेदानी खराब की शिकायत आयी है. खून का भी रिसाव काफी होता है. उसमें ट्यूमर भी है.पूजा कुमारी, सारामोहनपुरजबाव : ऐसे लक्षण में बच्चेदानी का ऑपरेशन सबसे कारगर उपाय है. ऑपरेशन नहीं होने पर स्थिति और गंभीर बन सकता है. सवाल : लेप्रोस्कोपी ऑपरेशन कौन-कौन से रोग में कारगर है. कन्हैया कुमार सिंह, पंडासरायजबाव : लेप्रोस्कोपी ऑपरेशन पेट से संबंधित किसी भी रोग के ऑपरेशन में संभव है. इस विधि में किसी प्रकार का चिरफार नहीं किया जाता है.सवाल : खाना नहीं पचता है. बराबर गैस की परेशानी रहती है. वह एक बार जांडिस रोग के भी शिकार हो चुके हैं. राम प्रसाद मंडल, बसंतगंज गुल्लोबाड़ाजबाव : यह लक्षण गॉल ब्लाडर में पथरी की शिकायत से है. प्रारंभिक अवस्था में ही इसका ऑपरेशन करा लें, नहीं तो आगे कैंसर का खतरा हो सकता है. सवाल : कब कराएं बच्चेदानी का ऑपरेशन, और किस विधि से.शंभु शरण झा, हायाघाटजबाव : बच्चेदानी का ऑपरेशन किसी भी समय करा सकते हैं. इस ऑपरेशन के लिए लेप्रोस्कोपी विधि सबसे अधिक उपयोगी है. इसमें खून का रिसाव बहुत कम होता है. दर्द या किसी प्रकार का चिर फार लेश मात्र भी नहीं होता है. सवाल : उनका 10 वर्षीय बच्चे के गर्दन में दो तीन जगह छोटा-छोटा गिल्टी निकल आया है.रमेश लाल, केवटीजबाव : डीएमसीएच के ओपीडी में आकर बच्चा को डाक्टर से दिखा लें. इसके बाद ही सही रोग का पता चलेगा.सवाल : बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद कोई परेशानी होती है क्या.जबाव : बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद कोई खास परेशानी नहीं होती है. बशर्ते बच्चेदानी का ऑपरेशन तय आयु के बाद हो.सवाल : गरीब आदमी हूं और उनके पास ऑपरेशन के लिए पैसे नहीं हैं क्या करें.जबाव : मुफ्त ऑपरेशन के लिए सरकार ने बीपीएल हेल्थ कार्ड जारी किया है. इस कार्ड के माध्यम से निबंधित नर्सिंग होम में मुफ्त ऑपरेशन की सुविधाएं है. इसके अलावा हरेक सरकारी अस्पताल में भी मुफ्त इलाज होता है.

Next Article

Exit mobile version