वातावरण में गूंजने लगे सप्तशती के मंत्र
वातावरण में गूंजने लगे सप्तशती के मंत्र कलश स्थापन के साथ वासंती नवरात्र शुरू जगह-जगह निकली कलश शोभा यात्रा फोटो संख्या- 09परिचय- कलश शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुगण दरभंगा : कलश अधिष्ठापन के साथ ही शुक्रवार से वासंती नवरात्र का शुभारंभ हो गया. इसके साथ ही वातावरण में दुर्गा सप्तशती के मंत्र गूंजने लगे. इस […]
वातावरण में गूंजने लगे सप्तशती के मंत्र कलश स्थापन के साथ वासंती नवरात्र शुरू जगह-जगह निकली कलश शोभा यात्रा फोटो संख्या- 09परिचय- कलश शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुगण दरभंगा : कलश अधिष्ठापन के साथ ही शुक्रवार से वासंती नवरात्र का शुभारंभ हो गया. इसके साथ ही वातावरण में दुर्गा सप्तशती के मंत्र गूंजने लगे. इस मौके पर जगह-जगह कलश शोभा यात्रा भी निकाली गयी. पूरे नवरात्र चलने वाली यह पूजा के प्रथम दिन भक्तों का उत्साह छलकता नजर आया. सार्वजनिक पूजा पंडालों में जहां अहले सुबह से लोग इसकी तैयारी में जुटे नजर आये, वहीं भगवती मंदिरों में भी लोग अनुष्ठान को लेकर व्यस्त दिखे. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने घर में भी कलश स्थापित कर रखा है. उल्लेखनीय है कि शारदीय नवरात्र की तरह चैती नवरात्र मे भक्तों का उत्साह तो नजर नहीं आता, लेकिन शहर में दर्जन भर से अधिक स्थानों पर सार्वजनिक पूजन का आयोजन प्रतिवर्ष होता है. इस साल भी धूमधाम से इसका आयोजन शुरू हो गया है. पहले दिन भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना विधि-विधानपूर्वक की गयी. पुरोहित ने मुख्य यजमान को सर्वप्रथम नवरात्र के अनुष्ठान का संकल्प दिलाया. इसके पश्चात पवित्र जल से परिपूर्ण मंगल कलश की स्थापना भगवती के प्रतिमा के समक्ष किया गया. इस मौके पर कई स्थानों से कलश शोभा यात्रा भी निकाली गयी. रहमगंज के मतरंजन पोखर पर हो रही सार्वजनिक पूजा में जुटे श्रद्धालुओं ने इसकी तैयारी कर रखी थी. कलश लेकर निकले श्रद्धालुओं ने इसमें पवित्र जल भरा. इसके पश्चात पूजन स्थल पर इसे स्थापित किया गया.